________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विष- उपविषोंकी विशेष चिकित्सा - " अफीम” ।
१२५
( ५ ) बाग़की कपासके पत्तोंका रस पिलानेसे अफीमका विष
उतर जाता है ।
नोट - नं० २-५ तकके नुसखे परीक्षित हैं ।
( ६ ) अफीम खानेसे अगर पेट फूल जाय, अक्रीम न पचे, तो फौरन ही नाड़ीके पत्तों के सागका रस निकाल- निकालकर, दो-तीन बार, आध- पाव पिलाओ। इससे क्रय होकर, अफीमका विष शीघ्र ही उतर जायगा ।
( ७ ) बहुत देर होने की वजहसे, अगर अफीम पेटमें जाकर पच गई हो, तो आध पाव आमले के पत्ते आध सेर जलमें घोट-छानकर तीन-चार बार में पिला दो । इस नुसखे से अफीम के सारे उपद्रव नाश होकर, रोगी अच्छा हो जायगा ।
नोट - नं० ६ और नं० ७ नुसख े एक सज्जनके परीक्षित हैं ।
(८) अरण्डी की जड़ या कोंपल पानी में पीसकर पीनेसे अफीमका विष उतर जाता है ।
( ६ ) दो माशे हीरा हींग दो-तीन बारमें खानेसे अफीमका विष उतर जाता है |
( १० ) गायका घी और ताजा दूध पीनेसे अफीमका विष उतर जाता है ।
(११) अखरोटी गरी खानेसे अफीम उतर जाती है ।
( १२ ) तेजबल पानीमें पीसकर, १ प्याला पीनेसे अफीमका विष उतर जाता है |
(१३) कमलगट्टे की गिरी १ माशे और शुद्ध तूतिया २ रत्तीइन दोनों को पीसकर, गरम जलमें मिलाकर पीनेसे क्रय होतीं और अफीम तथा संखिया वग़ैरः हर तरहका विष निकल जाता है ।
(१४) दूध पीने से अफीम और भाँगका मद नाश हो जाता है ।
For Private and Personal Use Only