SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 228
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कुछ और भी। तो प्रत्येक कारण ही भारतकी दरिद्रता और दुर्भिक्षसे सम्बन्ध रखता है । ईश्वर ही इसका रक्षक है! + + + + + दुर्भिक्षने भारतको खूब ही धर दबाया, आज उसका जीवन संकटमें है । सन् १८६५ ई० के पूर्व इंग्लैण्ड में प्रति सहस्र सत्तर मनुष्योंकी मृत्यु होती थी, किंतु अब केवल १५ ही रह गई । आबादी बढ़ी और मृत्यु-संख्या घटी। कारण वहाँके लोगोंने हैजा, प्लेगज्वर आदि रोगोंके होने के कारण जान लिये हैं। उन्होंने इसके चार प्रधान कारण बताये हैं: (1) Want of ventilation. (2) Over-crowded houses. (3) Bad and defective drain, and (4) The drinking water containing impurities, अर्थात्(१) मकानोमें शुद्ध वायुका अभाव, (२) बहुतसे लोगोंका एक साथ ही एक मकानमें रहना, ( ३) बुरी तथा गन्दी नालियोंका होना, और( ४ ) ऐसा खराब पानी पीना जिसमें गन्दापन हो । इंग्लैण्डने तो उक्त चारों कारणोंको दूर करके अपने देशको निरोग बना लिया। किंतु हिन्दुस्थान-जिसमें लोग रात-दिन दुर्भिक्षोंका सामना करते रहते हैं, जिसको भरपेट अन्न प्राप्त करना कठिन है, जिसके सैकड़ों बालक क्षुधाकी प्रज्वलित आंनमें नित्य भस्म होते हैं--उक्त कारणोंको किस भाँति दूर कर सकता है ? क्यों For Private And Personal Use Only
SR No.020121
Book TitleBharat me Durbhiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGaneshdatta Sharma
PublisherGandhi Hindi Pustak Bhandar
Publication Year
Total Pages287
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy