________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
नाडोल और जालोरके चौहान ।
संधा पहाड़ी लेखसे प्रकट होता है कि इसने भिलिम नामक राजाको हराया, तुरुष्कोंको परास्त किया और सोमेशके मन्दिर में सोनेका तारण लगवाया । इस लेखमेंका भिलिम सम्भवतः देवगिरिका यादवराजभिलिम होगा।
तुरुष्कोंसे मुसलमानोंका तात्पर्य है । तारीख फरिश्तामें लिखा है कि “हिजरी सन् ५७४ ( वि० सं० १२३५= ई० स० ११७८ ) में मुहम्मद गोरी ऊच और मुलतानकी तरफ गया । वहाँसे रेगिस्तानके रास्ते गुजरातकी तरफ चला । उस समय भीमदेवने उसका मार्ग रोककर उसे हरायो ।” सम्भवत: इसी युद्ध में केल्हण और इसका भाई कीर्तिपाल भी लड़े होंगे। उपर्युक्त सोमेश महादेवका मन्दिर किराडू ( मारवाड़ ) में अबतक विद्यमान है । इसके समयके बहुतसे लेख मारवाड़से मिले हैं । ये वि० सं० १२२१ ( ई० सं० १९६४ ) से वि० सं० १२३६ ( ई० स० ११७९ ) तकके हैं । परन्तु सीरोही राज्यके पालड़ी गाँवसे एक ऐसा लेख मिला है, जिससे वि० सं० १२४९ ( ई० स० ११९२) तक इसका होना प्रकट होता है । यह भी चौलुक्योंका सामन्त था। इसकी रानियोंका नाम महिबलदेवी और चाल्हणदेवी था।
१६-जयतसिंह । यह केल्हणदेवका पुत्र और उत्तराधिकारी था ।
इसके समयके दो शिलालेख मिले हैं.-पहलों वि० सं० १२३९ ( ई० स० ११८२ ) का भीनमालसे और दूसरा वि० सं० १२५१ ( ई० स० ११९४) का सादड़ीसे। पहले लेखमें इसे 'राज-पुत्र' लिखा है और दसरेमें — महाराजाधिराज'।
(१) Brigg's )'arishta, Vol. I, P. 170. () Ep. Id. Val, XI, P. 73. (३) B. G.. Vol. I, P. 474,
२९७
For Private and Personal Use Only