________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
रसमकरणम् ]
मृतीयो भागः।
[३१]
खांड, शुद्ध बछनाग ( मीठातेलिया) और । और उसमें से थोड़ा थोड़ा पिघले हुवे सीसेपर सीसाभस्म समान भाग लेकर सबको एकत्र छिड़कते तथा उसे लोहेकी करछी से चलाते रहें। खरल करें।
इस प्रकार १ पहरमें सीसेकी भस्म बन जायगी। इसके सेवनसे हर प्रकारका उपदंश नष्ट | अब इसमें इसके बराबर मनसिल मिलाकर काली होता है।
के साथ घोटकर टिकिया बनावें और उन्हें सुखा( मात्रा-१ रती । अनुपान-शहद या कर सम्पुटमें बन्द करके गजपुटमें फूंक दें। त्रिफलाकाथ ।)
इसी प्रकार मनसिलके साथ काजीमें घोटकर साठ (३६१८) नागभस्मविधिः (१)
पुट दें तो सीसेकी भस्म तैयार हो जायगी । ( आ. वे. प्र. । अ. ११; भा. प्र. पूर्व.)
(३६२०) नागभस्मविधिः (३) ताम्बूलरससम्पिष्टशिलालेपात्पुनः पुनः।
(अनु. त. । को. १) द्वात्रिंशद्भिः पुरैनांगो निरुत्थं भस्म जायते ॥ भागेकमहिफेनस्य नागभागवतुष्टयम् । १० तोले मनसिलको पानके रसमें घोट
घर्षणाभिम्बकाष्ठेन मन्दवमिदानतः ॥ कर १० तोले सीसेके महीन पत्रोपर लेप करके
नागभूतिर्भवेच्छेता वीर्यदार्यकरी मता ॥ उन्हें सम्पुटमें बन्द करके गजपुटकी अग्निमें पकावें।
१ भाग अफीम और ४ भाग सीसेको कदाई इसी प्रकार ३२ पुट देनेसे सीसेकी निरुत्थ भस्म
में डालकर मन्दाग्नि पर चढ़ावें और उसे भस्म तैयार हो जाती है।
होने तक नीमके सोटे से घोटते रहें। (३६१९) नागभस्मविधिः (२)
___ इस क्रियासे सीसेकी श्वेत भस्म बनती है
जो वीर्यको पुष्ट करती है। (भा. प्र. । प्र. खं.) अश्वत्यचित्रात्वकचूर्ण चतुर्थाशेन निक्षिपेत् । (३६२१) नागमारणम् स्त्याने विद्रतो नागो लोहदा प्रचालितः ।। (र. प्र. सु. । अ. ४) यामैकेन भवेद्भस्म तत्तुल्या स्यान्मनःशिला। अथापरमकारेण नागमारणकं भवेत् । काधिकेन इयं पिष्ट्वा पचेद्गजपुटेन च ॥ लोहपात्रे द्रते नागे घर्षणं तु प्रकारयेत् ॥ साहसीतं पुनः पिष्ट्वा शिलया कालिकेन च। चतुर्या प्रयत्नेन मूलैश्चैव पलाशजैः । पुनः पचेच्छरावाभ्यामेवं षष्टिपुटैमृतिः ॥ अधस्ताज्ज्वालयेत्सम्यग्घठापि म्रियते ध्रुवम्॥
८ भाग शुद्ध सीसेको लोहपात्र में डालकर रक्तामं जायते चूर्ण सर्वकार्येषु योजयेत् ॥ अमिपर चढ़ावें और १-१ भाग इमली तथा पीप- शुद्ध सीसेको लोहेकी कढ़ाहीमें डालकर लको छालका चूर्ण एकत्र मिलाकर पास रख लें । उसे तीब्राग्निपर चढ़ा दें। जब सीसा पिघल जाय
For Private And Personal Use Only