________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८५८४]
अष्टांगहृदय ।
म. १.
रोक्ष्य में स्नेहपान । | कि भोजन के बीच पान किया हुआ धी रौक्ष्यान्मंदेऽनले सर्पिस्तैलं वा दीपनैः पिबेत् वलकारक, पुष्टिकारक भौर अग्निसीपन ___अर्थ-रूक्षता के कारण मंदाग्नि होने | होता है। पर अग्निसंदीपन औषधों से युक्त घी वा दीर्घकाल की मंदाग्नि । तेल पानकराना चाहिये।
दीर्घकालप्रसंगातु क्षामक्षीणकृशानरान् । . स्नेह से हुई मंदाग्निमें उपाय ।
प्रसहानां रसैःसाम्लोजयत्पिशिताशिनाम्
लघुष्णकटुशोधित्वाद्दीपयत्याशुतेऽनलम् । क्षारचूांसवारिष्टान् मंदे नेहातिपानतः ।
मासोपचितमांसत्वात्परं वलवर्धनम् ॥ . अर्थ- घृतादि स्नेहके अतिपान से उत्पन्न
___ अर्थ-जो रोगी बहुत दिनसे रोगग्रस्त हुई मंदाग्निमें क्षार, चूर्ण, आसव और अ.
| हो और इससे उसकी अग्नि मंद पडजाने रिष्ट पान करावै ।
के कारण दुर्वल, क्षण और कृशहो गयाहो उदावर्त में उपाय ।
उसे मांसभक्षी प्रसहजीवों का मांसरस, अउदावर्तात्प्रयोक्तव्या निरूहणस्नेहवस्तयः। ___ अर्थ-उदावर्त से उत्पन्न हुई मंदाग्नि
नारके रससे खट्टा करके भोजन में देना में निरूहण और स्नेहवस्तियों का प्रयोग
चाहिये । इसका कारण यह है कि प्रसह करना चाहिये।
| जीवों का मांसरस हलका, उष्ण और शो. दोषाधिक्य में मंदाग्नि।
धनकर्ता होता है, इसलिये अग्नि को शीघ्र दोषाऽतिवृद्ध याऽमंदेऽग्नौसशुद्धोऽन्नविधि
उद्दीप्त करता है, दूसरा कारण यहहै कि
चरेत् । प्रसह प्राणियों का मांस, मांसद्वारा उपचित अर्थ-दोषकी अतिवृद्धि से उत्पन्न हुई । होता है, इसलिये भी शीघ्र बलबर्द्धक हैं । मंदाग्नि में वमनविरेचन से शुद्ध करने के | स्नेहादि अग्निवर्द्धक । पीछे पेयादिक्रम द्वारा उपचार करना चाहिये। हासवसुरारिष्टचूर्णकाथहिताशनैः ।
व्याधियुक्त मंदाग्नि । सम्यक् प्रयुक्तैर्देहस्य बलमग्नेश्च वर्धते ॥ व्याधिमुक्तस्य मंदेऽग्नौ सर्पिरेव तुदीपनम् । अर्थ-स्नेह, आसव, सुरा, अरिष्ट, चू•
अर्थ-व्याधि दूर होनेपर भी जो मंदा- . क्वाथ और हितकारी भोजन इनका ग्नि रहै उसमें घृतपान कराने सेही अग्नि | यथायोग्य प्रयोग करने से देह और अग्नि प्रदीप्त होती है।
दोनों का वल वढता है । - मार्गादिभ्रमण से मंदाग्नि । । अग्निवर्धन में दृष्टांत । अध्वोपवासक्षामत्वैर्यवाग्वा पाययघुतम्।दीतो यथैव स्थाणुश्च बाह्योऽग्निः सारदारुभिः अन्नावपीडित वल्यं दीपनं बृहणं च तत् ॥ | सस्नेहर्जायते तदाहारैःकोष्ठगोऽनलः ॥
अर्थ-मार्गभ्रमण, उपवास, और क्षीण- अर्थ-जैसे स्नेहपदार्थयुक्त सारवृक्ष अता होने से जो मंदाग्नि होती है उसमें य- र्थात् शमी और खदिरादि की लकडियों में वागू के साथ घृतपान कराना चाहिये, क्यों- लगी हुई अग्नि प्रज्वलित और स्थिर हो
For Private And Personal Use Only