________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
छटा परिशिष्ट फुटकर टिप्पणियां
(१)
"अग्रवाल" शब्द अग्रवाल शब्द का क्या अभिप्राय है, और इस नाम का उद्भव किस प्रकार हुवा, इस विषय पर मतभेद है। हम पहले प्रदर्शित कर चुके हैं, कि इस शब्द का सम्बन्ध राजा अग्रसेन के साथ में है, जिसने कि अगरोहा की स्थापना की थी। जिस प्रकार उसके नाम से अगरोहा शहर का नाम पड़ा, इसी तरह उसका वंश अग्रवंश या अग्रवाल कहाया।
पर इस व्याख्या के अतिरिक्त अन्य भी कई मत प्रचलित हैं। कई लोगों का विचार है, कि अग्रवाल लोग पहले अगर (संस्कृत श्रगरू)
For Private and Personal Use Only