________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अग्रवाल जाति का प्राचीन इतिहास
१३४
जो इतना कष्ट किया है, इतने शब्द संगृहीत किये हैं, उसका कुछ विशेष हेतु होना चाहिये । हमें मालूम है, कि पाणिनि मुनि के समय में भारत में बहुत से गण व संघ राज्य विद्यमान थे । श्री काशी प्रसाद जायसवाल ने अष्टाध्यायी के आधार पर तत्कालीन बहुत से गणराज्यों की सत्ता सिद्ध की हैं ।' इन गणराज्यों का शासन प्रायः श्रेणितन्त्र ( Aristocracy या Oligarchy ) होता था । गण सभा में विविध कुलों के प्रतिनिधि एकत्र होते थे, और राज्य कार्य की चिन्ता करते थे । ये प्रतिनिधि वोटों द्वारा नहीं चुने जाते थे, अपितु प्रत्येक कुल का नेतृत्व उसका मुखिया ( गोत्रापत्य या वृद्ध 2 ) करता था । इसलिये एक कुल में एक समय एक ही गोत्रापत्य व वृद्ध होता था, उस कुल के बाकी सब आदमी युवापत्य कहाते थे । कुल के इस वृद्ध की विशेष संज्ञा होती थी, जैसे गर्ग द्वारा स्थापित कुल के गोत्रापत्य व वृद्ध की विशेष संज्ञा गाग्यै थी, उसी कुल के शेष सब लोग गार्ग्यायण कहाते थे
I
पाणिनि का गोत्र से यही अभिप्राय हैं । संक्षेप से हम यूं कह सकते हैं, कि एक गोत्रकृत् ( जिस आदमी का अपना पृथक् गोत्र चला हो ) के सब वंशज --- उसके अपने लड़के (अनन्तरापत्य) को छोड़कर - गोत्र कहावेंगे, उनमें दो भेद होंगे, गोत्रापत्य ( जो विद्यमान सन्तति में सब से वृद्ध हो ) और युवापत्य ।
इस विवेचना के बाद हम धर्मसूत्रों व स्मृतियों में वर्णित गोत्र पर विचार करते हैं । हम अभी लिख चुके हैं, कि बौधायन के अनुसार शुरू
1. K. P. Jayaswal, Hindu Polity, Vol. I Chap. IV-X 2. वृद्धस्य च पूजायाम् ( श्रष्टाध्यायी ४, १, १६६ )
For Private and Personal Use Only