________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विधि-संग्रह। तपकी ओली उच्चरे । एक ओली दो माससे छह मास पर्यंत पूरी करे । यदि छह मासको अवधिमें एक ओली पूरी न कर पाये तो वह ओलो फिरसे करनी पड़ती है; यानि तपस्वीने जो व्रत-पच्चक्वाण कर लिये हैं, वह उस ओलीको संख्यामें नहीं लिये जाते; अर्थात् ओलीको तपस्या फिरसे आरंभ करनी पड़ती है। ___एक ओलीके वीस पद होते हैं, उन वीसों पदोंकी क्रमशः अराधना करनी पड़ती है। इस लिये जो तपस्वी शक्ति-सम्पन्न होता है, वह तो वीस दिनमें वीसों पदोंकी अराधना कर डालता है। और जो शक्ति-सम्पन्न नहीं होता है, वह वोस दिनमें केवल एक पदकी अराधना करता है, इस तरह क्रमशः बीस-वीस दिनमें एक-एक पदकी अराधना करके वीसों ओलीकी तपस्या पूरी करता है।
शास्त्रकारका कथन है, कि पदाराधन करने के दिन यदि शक्ति होतो अट्टम व्रत करके तपा
For Private And Personal Use Only