________________
( 2 )
ग्रंथ चित्रित, दुर्लभ और अप्राप्य भी है । यथा-भगवद्गीता सचित्र (27329) कल्पसूत्र सचित्र (27331, 27557, 27566, 28384, 28398) संग्रहणी प्रकरण, (27396) कालिकाचार्य कथा सचित्र (27797, 27798) योगासन 108 चित्र, (27377 ) भाष्यत्रयावचूरि, (27021) गुरुनाथ दिव्याष्टक, (27718) शब्दाम्बोधि (27017) संगीत विनोद (27878) आदि ।
इसके अतिरिक्त इस संग्रहों में श्री हिम्मतविजयजी संग्रह के पटचित्र यथा हनुमत्पताका पट यंत्र ( 29425), ही कलश पट यंत्र (29426 ) नद्यावर्त्त पूजन पट यंत्र (29427) एवं ज्ञानबाजी पट यंत्र (29429) दुर्लभ और दर्शनीय हैं ।
इस सूची पत्र निर्माण में डॉ. कृष्णलाल विश्नोई ने सहयोग प्रदान किया, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं ।
जे. के. बंसल निदेशक