SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 949
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 100 पैसे (भारतीय) 1 रुपया -मापन विद्युत-‍ वोल्ट, विद्युत वाहक बल (e.m.f.) की इकाई जो एक बैटरी सेल के लगभग 92.6% बराबर होती है । ओम, विद्युत प्रतिरोध की इकाई जो 100 से० मी० x 1 मि० मि० गलनांक पर पारद रेखा द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह से उत्पन्न होती है। मेग ओम, दस लाख ओम एम्पिअर, एक ओम द्वारा संचालित एक वोल्ट की धारा कूलम, प्रति सेकंड प्रवाहित होनेवाली एक एम्पिअर की मात्रा 935 माइक्रोफैराडे, एक वोल्ट दाब पर .0000001 कूलम की धारिता वाट, विद्युत शक्ति की इकाई जो परिपथ में प्राप्त शक्ति के बराबर होती है जिसमें एक एक वोल्ट के विभवान्तर वाली एक एम्पिअर की धारा प्रवाहित हो। 746 वाट = अश्वशक्ति किलोवाट, 1000 वाट 1 तापमान सेल्सिअस (सेन्टीग्रेड), इममें 0° हिमांक 100° वाष्पांक होता है । फ़ोरेनहाइट इसमें 32° हिमांक, 212° . वाष्पांक होता है = + टिप्पणी सेन्टीग्रेड को फ़ारेनहाइट में बदलने के लिए 9 से गुणा करके गुणनफल 5 से भाग देकर 32 जोड़ दें; जैसे 60°C = = 60 × 9 (540) ÷ 5 (108) 32 = 140°F। फ़ारेनहाइट के सेन्टीग्रेड में बदलने के लिए 32 घटाकर 5 से गुणा करें और गुणनफल को 9 से भाग दे दें; जैसे 133°F = 133 - 32 (101) × 5 (505) + 9 = 5621 12 इकाई 12 दर्जन 20 इकाई 5 कोड़ी या 100 इकाई 16 ड्राम 16 आउंस 14 पौंड 28 पौड 4 क्वार्टर (112 पौंड) 20 हन्डरवेट संख्या 1, 2, 3, 4, 5, अब अंतर्राष्ट्रीय संख्याएँ कहलाती हैं। १, २, ३, ४, ५, ....... देवनागरी संख्याएँ हैं । अंकों में लिखी 1, 2, 3, 4, 5, संख्याएँ हैं । एक, दो, तीन, चार, शब्दों में लिखी संख्याएँ हैं । 20 ग्रेन = 1 दर्जन चालू-तौल (बहुमूल्य धातुओं और पत्थरों को छोड़ कर अन्य सभी विक्रेय वस्तुओं की तौल में ग्रुस 1 कोड़ी = 1 शतक (सैकड़ा 3 स्क्रूपल 8 दिरहम 12 औस 20 औस = = अरबी संख्याएँ हैं जो · प्रयुक्त) = 1 आउंस = 1 पौंड = 1 स्टोन = 1 क्वार्टर = 1 टन बहुमूल्य पत्थरों के लिए 1 औंस = 480 ग्रेन जो दाशमिक कैरट से विभाजित होकर प्राप्त होता है । दाशमिक कैरट औंस का 1वाँ भाग होता है। कैरट का अर्थ है 1 भाग । इस प्रकार 18 कैरट सोना शुद्ध सोने का भाग होता है । 150 24 18 = 1 हन्डरवेट औषधियों की तौल = 1 स्क्रुपल 1 दिरहम = = 1 औंस = 1 पौंड = 1 पिन्ट 24
SR No.016141
Book TitleShiksharthi Hindi Shabdakosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHardev Bahri
PublisherRajpal and Sons
Publication Year1990
Total Pages954
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy