________________
लिप्यंतरण
लिप्यंतरण सं० (पु०) दूसरी लिपि में बदलना लिप्सा-सं० (स्त्री०) चाह, इच्छा
लिप्सु सं० (वि०) इच्छुक (जैसे ज्ञान और कर्म लिप्सु) लिफ़ाफ़ा-अ० (पु० ) 1 काग़ज़ की चौकोर थैली (जैसे- लिफाफे में चिट्ठी रख देना) 2 खोल 3 दिखाऊ सामान, ठाटबाट । खुलना भेद प्रकट होना; बदलना नई वेशभूषा धारण करना; बनाना ठाट बनाना लिफ़ाफ़िया-अ० हिं० (वि०) दिखाऊ और कमज़ोर ~पन हिं० (पु० ) दिखावा लिफ्ट - अं० (स्त्री०) बड़ी इमारतों में ऊपर ले जानेवाला यानस्वरूप यंत्र
लिबड़ना - I (अ० क्रि०) चिपकना, लगना II (स० क्रि०)
लथ पथ करना
लिबड़ी-अं० (स्त्री० ) 1 हस्तांतरण 2 भत्ता 3 पहनावा 4 वेशधारी सेवक
लिबरल - अं० (वि०) उदार नीतिवाला
लिबास - अ० ( पु० ) पोशाक
लियाक़त - अ० (स्त्री०) 1 योग्यता 2 शालीनता 3 गुण 4 सामर्थ्य 4 पात्रता
लिये दिये- (अ० क्रि०) ले देकर
लिलार - (पु० ) 1 कुएँ का सिरा जहाँ मोट का पानी गिराया जाता है 2 माथा (जैसे- लिलार फोड़ना)
लिली - अं० (स्त्री०) कुमुदिनी
लिलोही - (वि०) लालची, लोभी
=
लीवर, जिगर
लिवर-अं० (पु० ) लिवाना - (स० क्रि०) साथ लेते आना (जैसे- बहू
को लिवा
आना)
लेवाल
लिवाल - (वि०) लिसलिसा - (वि०)
= लसदार
लिसोड़ा- (पु० ) छोटे-छोटे खट्टे फलवाला एक पेड़ लिस्ट-अं० (स्त्री०) सूची (जैसे सामान की लिस्ट) लिहाज़ - अ० ( पु० ) 1 संकोच, अदब 2 लज्जा 3 रिआयत 4 ख़याल, ध्यान
लिहाज़ा-अ० ( क्रि० वि० ) इसलिए, अतः लिहाड़ा - (वि०) 1 बेहूदा और वाहियात 2 निकम्मा लिहाड़ी - (स्त्री०) मज़ाक (जैसे-लिहाड़ी लेना) लिहाफी - अ० (पु० ) छोटी रज़ाई
लीक - (स्त्री०) 1 लंबी रेखा 2 सर्प आदि के चलने से बनी रेखा 3 पगडंडी 4 मर्यादा 5 लोकरीति 6 जूँ का अंडा । खींचना दृढ़ निश्चय करना; पीटना पुरानी रीति रस्म पर चलते जाना; ~ चलना 1 रास्ते पर चलना 2 पुरानी रस्म पर चलना; ~ से बेलीक होना 1 गुमराह होना 2 पुरानी चाल छोड़ना लीख - (स्त्री०) जूँ का अंडा
लीग - I अं० (स्त्री०) 1 सभा 2 संघ । आफ़ नेशंस (स्त्री०) संयुक्त राष्ट्र संघ, राष्ट्र संघ
लीग-II अं०(स्त्री०) स्थल पर 3 मील और समुद्र पर लगभग 31⁄2 मील की नाप
लीगी अं० + हिं० (वि०) लीग से संबधित लीचड़ - (वि०) 1 सुस्त, काहिल 2 निकम्मा, फ़ालतू 3 तुच्छ स्वभाववाला। ~पन (पु० ) 1 निकम्मापन 2 तुच्छता 3 सुस्ती
लुंठक
लीची- (स्त्री०) एक प्रसिद्ध पेड़ और उसका फल लीझी - (स्त्री०) 1 उबटन आदि लगाने से शरीर से निकलनेवाली मैल 2 सीठी, फोक
723
लीडर -अं० ( पु० ) नेता । ~शिप (स्त्री०) नेतृत्व, नेतागिरी लीडरी-अं० (स्त्री०) नेतृत्व
लीतड़ा - (पु०) फटा पुराना जूता
लीथो - अं० (पु० ) पत्थर का छापा। ~ प्राफ़ (पु० ) लीथो की छपाई; ~ प्राफ़र (पु०) लीथो की छपाई करनेवाला; ~ प्राफ़ी (स्त्री०) पत्थर पर छपाई की कला लीद - (स्त्री०) गधे, घोड़े, खच्चर आदि पशुओं का मल लीन-सं० (वि०) 1 समाया हुआ 2 तन्मय (जैसे- अध्ययन में लीन) 3 तत्पर (जैसे कर्तव्य में लीन) 4 ध्यानमग्न (जैसे- आत्मलीन) 5 संलग्न (जैसे-कर्म में लीन) 6 लुप्त (जैसे- आकाश में लीन) । ~ता (स्त्री०) 1 आसक्ति
2 तन्मयता
लीनोटाइप मशीन-अं० (स्त्री०) पूरी पंक्ति को ढालकर कंपोज करने की मशीन
लीपइयर - अं० (पु० ) 1 अधिवर्ष 2 साल जिसमें 366 दिन हों लीपना - (स० क्रि०) 1 लेप करना (जैसे- चौके को गोबर से लीपना) 2 फैलाना (जैसे- किताब स्याही से लीप दिया) 3 बर्बाद करना (जैसे- सारा किया धरा लीप दिया ) । पोतना (स० क्रि०) सफ़ाई करना
लीपा पोती - (स्त्री०) 1 पोतना, साफ़ सुथरा करना 2 चौपट
करना
लीलक- (पु० ) देशी जूतों की नोक पर लगाया जानेवाला हरा
चमड़ा
लीलना - (स० क्रि०) 1 निगलना 2 हड़प कर जाना लीलया - सं० ( क्रि० वि०) 1 लीला के रूप में 2 खेलवाड़ रूप में 3 अनायास
लीला-सं० (स्त्री०) 1 क्रीड़ा, खेल 2 खेलवाड़ 3 विलास, विहार (जैसे-प्रेम लीला) 4 जीवन का कार्य कलाप 5 अभिनय (जैसे- रामलीला) 6 रहस्य से भरा कार्य (जैसे- सृष्टि तो ईश्वर की एक लीला है) । ~ कलह (पु० ) प्रणय कलह, बनावटी झगड़ा; -भूमि (स्त्री०) जीवन के कार्य कलाप का क्षेत्र; स्थल (पु० ) लीला की जगह लीलामय - सं० (वि०) लीला से युक्त (जैसे-लीलामय दृश्य, लीलामय भगवान)
लीवर - अं० (पु० ) उत्तोलक
लीह - (स्त्री०) 1 रेखा, लकीर 2 निशान 3 लकीर की तरह का छोटा, पतला और लंबा रास्ता
लुगाड़ा - (पु० ) 1 लुच्चा 2 आवारा और बदचलन लुंगी - (स्त्री०) तहमत (जैसे-लुंगी पहनना ) लुंचन -सं० ( पु० ) 1 नोचना, उखाड़ना (जैसे- केश लुंचन) 2 काटना, तराशना
~केश
2
लुंचित - सं० (वि०) नोचा हुआ, उखाड़ा हुआ । (वि०) जिसके बाल नुचे हैं। लुंज-(वि०) 1 बिना हाथ पैर का, लँगड़ा, लूला 2 कुछ भी काम न करनेवाला (जैसे- तुम तो निरे लँज से जान पड़ते हो ) 3 पत्रादि से रहित । पुँज (वि०) लँगड़ा लूला लुंठक - सं० (पु०) लुटेरा