________________
धन्नी
धन्नी - (स्त्री०) 1 गाय-बैलों की एक जाति 2 घोड़ों की एक जाति
धन्य - सं० (वि०) 1 श्रेष्ठ कर्म करनेवाला एवं पुण्यवान, सुकृति 2 कृतार्थ (जैसे- आपके दर्शन से मैं धन्य हो गया) । ~ भाग्य ( पु० ) अहोभाग्य - वाद (पु० ) 1 धन्य कहना, धन्य मानना 2 साधुवाद 3 कृतज्ञता प्रकट करना 4 कृतज्ञता प्रकट करने का एक शब्द वाद-पूर्वक ( क्रि० वि०) आभार प्रकट करते हुए
धन्याक - सं० (पु० ) धनिया
धन्वंतरि -सं० (पु० ) देवताओं के प्रधान चिकित्सक धन्व, धन्वा -सं० ( पु० ) 1 धनुष 2 मरु प्रदेश, रेगिस्तान धन्वाकार-सं० (वि०) धनुष की आकृति का, अर्धचंद्राकार धन्वी - सं० ( पु० ) धनुर्धर, धनुर्धारी
धप- (स्त्री० ) 1 भारी वस्तु के मुलायम वस्तु पर गिरने से उत्पन्न शब्द 2 सिर पर मारा जानेवाला थप्पड़
धपना- (अ० क्रि०) 1 तेज़ी से चलना 2 झपटना धपना - (स० क्रि०) 1 सिर पर थप्पड़ मारना 2 मारना पीटना धप्पा - (पु०) हल्का थप्पड़
धबधब - (स्त्री०) 1 भारी एवं मुलायम वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द 2 चलते समय ज़मीन पर पैर पड़ने का शब्द धबधबाना - (अ० क्रि०) धबधब होना
धबला - (पु० ) 1 कमर के नीचे पहनने का ढीला-ढाला पहनावा 2 घाघरा, लहँगा
धब्बा - ( पु० ) 1 भद्दा और बेमेल निशान (जैसे- स्याही का धब्बा) 2 कलंक, दाग़ धब्बेदार - हिं०
+ फ़ा० (वि०) 1 जिस पर धब्बा लगा हो 2 दाग़वाला, कलंकी
धम - (स्त्री०) धमाका (जैसे- धम से गिरना) धमक - 1 (स्त्री०) 1 वजनदार वस्तु के गिरने से उत्पन्न धम शब्द 2 भारी वस्तु के चलने से आस-पास होनेवाली कंपन (जैसे- रेल के चलने से होनेवाली धमक) 3 रोग, ज्वर आदि से हल्का कष्टदायक कंप II (वि०) धौंकनेवाला III (पु० ) लोहार
धमकना - I (अ० क्रि०) 1 धम शब्द होना 2 कुछ-कुछ काँपना, हिलना 3 झपटना 4 रुक-रुककर पीड़ा होना (बुखार से सिर धमकना) II (स० क्रि०) 1 जड़ देना, लगा देना (जैसे - मुक्का धमकना) 2 हथिया लेना (जैसे- मेरी ज़मीन को उसने धमक लिया)
415
1
धमकाना - (स० क्रि०) धमकी देना, डराना धमकी - (स्त्री०) धमका कर कही गई बात, घुड़की (जैसे- धमकी में आना) धमक्का-बो० (५०) बम गजर - ( पु० ) 1 उपद्रव 2 मारपीट, लड़ाई-झगड़ा धमधम - (स्त्री०) धूमधाम
धमाका
धमधमाना - I (स० क्रि०) धम-धम शब्द उत्पन्न करना II (अ० क्रि०) धम-धम शब्द होना
धमधमाहट - (स्त्री०) धम-धम की आवाज़
घमधूसर - (वि०) स्थूल और बेडौल, भद्दा और मोटा घमन सं० (पु० ) 1 फूँककर हवा भरना 2 धौंकना 3 धौंकनी ।
धरसना
~भट्टी + हिं० (स्त्री०) धातु गलाने की भट्टी, ब्लास्ट फर्नेस
धमनि, धमनी-सं० (स्त्री०) नाड़ी, सिरा आर्टरी (जैसे-रक्त वाहिनी धमनी)
धमनीय-सं० (वि०) धमनी से संबद्ध
धमस- (स्त्री०) थकान
धमाका - ( पु० ) 1 वजनदार वस्तु के गिरने से उत्पन्न गंभीर शब्द 2 बहुत जोर से होनेवाला 'धम' शब्द (जैसे बंदूक छूटने का
धमाका 3 धक्का
धमा चौकड़ी - (स्त्री०) 1 उछल-कूद कूद- फाँद 2 उपद्रव, ऊधम (जैसे- धमा चौकड़ी मचाना)
धमाधम- ( क्रि० वि०) 1 धम-भ्रम 2 लगातार निरंतर
शब्द करते हुए
धमार - 1 (स्त्री०) 1 धमा चौकड़ी 2 नटों की कलाबाज़ी धमार - II ( पु० ) 1 फाग का लोकगीत 2 लोकगीत के साथ बजनेवाला ताल
धमारिया - I ( पु० ) 1 धमा चौकड़ी करनेवाला व्यक्ति 2 नट II धमार गानेवाला
धमारी - 1 (वि०) धमारिया || (स्त्री०) धमा चौकड़ी धमूका - ( पु० ) 1 धमाका 2 घुसा. मुक्का धर - I सं० (स्त्री०) पृथ्वी (वि) 1 धारण करनेवाला 2 समस्त पदों के अंत में, उठानेवाला. धारण करनेवाला (जैसे-चक्रधर, गिरिधर )
धरण-सं० (५०) धारण धरणा-सं० (स्त्री० ) धरना II धरणि-सं० (स्त्री०) धरणी। -धर (पु० )
1 शेषनाग
2 कच्छप, कछुआ 3 विष्णु धरणी-सं० (स्त्री०) पृथ्वी धर (पु० ) 1 शेषनाग 2 भूधर, पर्वत
धरणीश्वर - सं० ( पु० ) 1 शिव 2 विष्णु 3 भू पति, राजा धरता-सं० (वि०) धारण करनेवाला
धरती - (स्त्री०) 1 पृथ्वी, ज़मीन 2 संसार, जगत्; --माता + सं० (स्त्री०) मातृ रूप धरणी
धरधराना - (अ० क्रि०) / (स० क्रि०) धड़धड़ाना धरन - ( स्त्री०) 1 पकड़ 2 हठ, जिद (जैसे धरन पकड़ना) 3 कड़ी, धरनी (जैसे- धरन खड़ी करना) 4 बो० धरती धरना-I (स० क्रि०) 1 पकड़ना, थामना 2 ग्रहण करना, धारण करना 3 अधिकार में लेना 4 रखना 5 अधिकार में देना (जैसे-पुस्तकें मित्र के पास धर दो) 6 स्थिर करना (जैसे- शादी का दिन धरना) 7 बंधक रखना 8 प्रभाव डालना (जैसे-आग धरना) 9 पल्ला पकड़ना II ( पु० ) अड़कर बैठना (जैसे-अधिकारी के बँगले पर कर्मचारियों का धरना) धरनी बो० (स्त्री०) ज़िद, टेक, हठ
धरनैत- बो० ( पु० ) धरना देनेवाला धर-पकड़ - (स्त्री०) धरना- पकड़ना
धरम-बो० (पु०) धर्म । ~करम (पु०) बो० धर्म के काम; ~सार बो० (स्त्री०) धर्मशाला
धरवाना - (स० क्रि०) 1 धरने का काम कराना 2 पकड़वाना,
थमाना 3 रखाना
धरसना - I (अ० क्रि०) 1 दबाया जाना, कुचला जाना