SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 385
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेही + तेही - (पु० ) 1 स्वाभिमानी 2 क्रोधी 3 घमंडी तेहेदार, तेहेबाज़- हिं० फ़ा० (पु० ) तेही तैंतालिस - I (वि०) चालीस से तीन ज़्यादा II (पु० ) 43 की संख्या तैंतीस - I (वि०) तीस से तीन ज़्यादा II ( पु० ) 33 की संख्या -1370 (fao) = तय। तमाम ( क्रि० वि०) पूरे तौर पर 371 तय तै- II बो० (अ०) उस मात्रा का, उस मान का तैवत्य सं० (पु०) तीतापन, चरपराहट तैक्ष्ण्य-सं० (पु० ) तीक्ष्णता तैजस - I सं० (वि०) 1 तेज से युक्त 2 तेज से उत्पन्न 3 चमकीला 4 शक्तिशाली 5 उत्साही 6 साहसी II ( पु० ) पराक्रम तैतिक्ष-सं० (वि०) सहनशील तैथिक -सं० (पु० ) 15 मात्राओं के छंदों की संज्ञा तैनात - अ० (वि०) जो किसी कार्य हेतु नियत किया गया हो, मुर्करर (जैसे- पहरे पर बराबर तैनात रहना) तैनाती-अ० + फ्रा० (स्त्री०) नियुक्ति, मुकर्ररी तैयार - अ० (वि०) 1 जो बनकर बिल्कुल ठीक हो गया हो 2 जो पककर खाने योग्य हो गया हो (जैसे-भोजन तैयार हो गया) 3 पूर्णतः व्यवहार योग्य, बिल्कुल दुरुस्त 4 उद्यत, कटिबद्ध (जैसे-सेना युद्ध के लिए तैयार है) 5 मुस्तैद (जैसे- आपकी घड़ी तैयार है) 6 प्रस्तुत, मौजूद (जैसे- आपके साथ चलने को वह तैयार हो गया) 7 काम के योग्य बनाया हुआ (जैसे- आपका ग्रंथ छपकर तैयार है) तैयारी - अ० फ़ा० (स्त्री०) 1 तैयार होने की क्रिया 2 तत्परता, मुस्तैदी 3 आयोजन 4 शारीरिक पुष्टता 5 धूम-धाम सजावट 6 अभ्यास से प्राप्त कुशलता + तैरना - ( अ० क्रि०) 1 जीव का हाथ-पाँव आदि चलाते हुए पानी पर चलना, बढ़ना (जैसे- बतख का तैरना) 2 पानी के ऊपर-ऊपर फिरना 3 उतारना 4 पैरना (मनुष्य का नदी में तैरना ) 5 प्राणी आदि का सहज एवं सरल गति में इधर-उधर बढ़ना (जैसे-कीटाणुओं का हवा में तैरना, पतंग का हवा में तैरना ) तैराई - (स्त्री०) 1 तैरने की क्रिया 2 तैरने तैराने के बदले मिलनेवाला द्रव्य तैराक - I (पु० ) तैरनेवाला व्यक्ति II (वि०) तैरने में कुशल या दक्ष तैराकी - (स्त्री०) तैरने की क्रिया तैराना - (स० क्रि०) 1 तैरने का काम कराना 2 दूसरे को तैरने में प्रवृत्त करना तैर्थक, तिर्थ-सं० (वि०) तीर्थ में होनेवाला तैलंग-सं० (पु० ) 1 आधुनिक आंध्र प्रदेश का पुराना नाम 2 तैलंग देश का रहनेवाला तैलंगी - I सं० + हिं० (वि०) तैलंग देश का II (पु०) तैलंग देश का निवासी III (स्त्री०) तैलंग देश की भाषा, तेलगू तैल - I सं० (वि०) तिल संबंधी, तिल का II ( पु० ) 1 तिल को पेरकर निकाला गया तेल 2 कोई तेल। इंजन (पु० ) तेल से चलनेवाला यंत्र; ~ कार ( पु०) तेली; ~ कूप (पु० ) = तेल कूप; ~ किट्ट (पु० ) खली; ~क्षेत्र (पु० ) = तेल क्षेत्र; ~ चित्र (पु० ) = तेल चित्र; जनित + 370 तोड़ना (वि०) तेल से उत्पन्न; पात्र; पोत (पु०) (पु०) तेल फुलेल; द्रोणी (स्त्री०) तेल रखने का एक तेल ढोनेवाला जहाज़; फुलेल रंग (पु० ) तेल मिश्रित रंग, आयल कलर; वाहक (वि०) तेलवाहक; शोधनी = तेल शोधनी; ~ सम्राट (पु०) तेल का राजा (जैसे- अरब देश); ~स्फटिक (पु०) अंबर, तृणमणि तैलत्व-सं० (पु०) तेल का गुण तैलाक्त-सं० (वि०) तेल से सना हुआ तैलाभ्यंग-सं० (पु०) तेल की मालिश तैलाशय-सं० (पु०) तेल क्षेत्र तैलिक-सं० (वि०) तेल का तैली -सं० (पु०) तेली तैश- अ० (पु०) आवेगपूर्ण क्रोध (जैसे-तैश में आना) । में आना अत्यंत क्रुद्ध होना तैषी -सं० (स्त्री०) पूस की पूर्णिमा तैसा - (वि०) उस जैसा, वैसा तैसे- ( क्रि० वि०) वैसे तो बो० (क्रि० वि०) त्यों तोंद - (स्त्री०) बढ़ा हुआ पेट, फूला हुआ पेट तोंदल - (वि०) तोंदवाला तोंदा - I (पु० ) वह रास्ता जहाँ से तालाब का पानी बाहर जाता है तोंदा - II बो० (पु० ) तोंदवाला तोंदी - (स्त्री०) ढोंढ़ी, नाभि तोंदीला, तोंदूमल, तोंदिल - (वि०) तोंदल - तुंदाल, तो - I (अ०) एक अव्यय जिसका प्रयोग वाक्य में किसी संभावित बात पर जोर देने, विशिष्टता आदि सूचित करने के लिए किया जाता है (जैसे-तो मैं क्या करूँ, वे किसी तरह आवें तो सही) II (अ०) उस अवस्था में (जैसे-यदि वह जाएगा तो मैं भी जाऊँगा) तो - III (सर्व०) 1 तेरा 2 ब्रज भाषा में 'तू' का वह रूप जो उसे विभक्ति लगने से प्राप्त होता है तोई - (स्त्री०) मग़ज़ी, गोट, पट्टी तोटक-सं० (पु० ) एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में चार सगण होते हैं तोटका-(पु०) टोटका तोड़ - I ( पु० ) फुटकर, रेज़गारी तोड़ - II (पु० ) 1 टूट फूट 2 नदी आदि के जल का ज़ोरदार बहाव 3 कुश्ती में एक दाँव के जवाब में किया गया दूसरा दाँव 4 अप्रभावी साधन 5 झोंक 6 दही का पानी। जोड़ (पु० ) 1 दाँव-पेंच 2 उपाय, युक्ति, ताड़, फोड़, मरोड़, ~ मोड़ (पु० ) जान बूझकर नष्ट-भ्रष्ट करने की क्रिया तोड़क - (वि०) तोड़नेवाला (जैसे- जातपाँत तोड़क, वायुयान तोड़क) तोड़न-सं० ( पु० ) 1 तोड़ना 2 भेदना 3 आघात करना तोड़ना - (स० क्रि०) 1 झटके से दो या दो से अधिक टुकड़े करना (जैसे- छड़ी तोड़ना) 2 अलग करना (जैसे- कुर्सी का पावा तोड़ना) 3 खंडित करना, बेकाम करना (जैसे- हाथ तोड़ना) 4 बल प्रभाव आदि नष्ट करना (जैसे- घमंड तोड़ना गुस्सा तोड़ना) 5 फुसलाना, फोड़ना (जैसे- संगी-साथी को तोड़ना) 6 कारोबार बंद कर देना (जैसे- विद्यालय तोड़ना,
SR No.016141
Book TitleShiksharthi Hindi Shabdakosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHardev Bahri
PublisherRajpal and Sons
Publication Year1990
Total Pages954
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy