________________
घुमारा
घुमाना 2 चक्कर देना (जैसे-घड़ी की सूई घुमाना ) 3 इधर-उधर दिखाने के लिए ले जाना (जैसे शहर घुमाना ) 4 दूसरी दिशा में मोड़ देना (जैसे- पूरब से पश्चिम को घुमाना) घुमारा-1 (वि) 1 घूमनेवाला 2 घूमता हुआ; II 1 जिसे नींद आ रही हो, उनींदा 2 मतवाला, मत्त घुमाव - ( पु० ) 1 घूमने, घुमाने का भाव 2 मोड़, घूम (जैसे- सड़क का घुमाव ) 3 बात की जटिलता, चक्कर (जैसे- घुमाव की बात) | दार + फ़ा० (वि०) 1 जिसमें कुछ घुमाव हो 2 चक्करदार; ~फराव (पु० ) 1 घूमने-फिरने की क्रिया 2 व्यवहार में होनेवाला पेचीलापन
237
घुर घुर - (पु० ) 1 गले में कफ संचय होने से साँस लेने में निकलनेवाला शब्द 2 बिल्ली, सूअर आदि के गले से निकलनेवाली आवाज़
घुरघुराना - I (अ० क्रि०) गले से घुर घुर शब्द निकलना II (स० क्रि०) गले से घुर घुर शब्द उत्पन्न करना घुरघुराहट - ( स्त्री०) घुर घुर शब्द निकलने की क्रिया घुरबिनिया - I (स्त्री०) कूड़े-करकट के ढेर से अनाज के दाने एकत्र करने की क्रिया II (पु० ) कूड़े-करकट के ढेर से अनाज के दाने चुनकर अपना निर्वाह करनेवाला व्यक्ति घुराना - (अ० क्रि०) चारों ओर से आकर छा जाना घुलनशील - हिं० सं० (वि०) घुलनेवाला घुलना - ( अ० क्रि०) 1 तरल पदार्थ में अच्छी तरह मिलना (जैसे-चीनी पानी में घुलनशील है, दूध और पानी में शक्कर आदि घुलना) 2 पककर नरम होना (जैसे-दाल का घुलना) 3 खूब मिल जाना 4 क्षीण होना। मिलना (अ० क्रि०) मेल-जोल रखना; घुल-घुलकर काँटा होना बहुत कमज़ोर हो जाना, घुल-घुलकर बातें करना घनिष्ठतापूर्वक़ बातें करना; घुल-मिलकर बहुत मेलजोल से घुलनीय - हिं० + सं० (वि०) घुलनशील घुलवाना - (स० क्रि०) घोलने का काम अन्य से कराना घुलाना - (स० क्रि०) 1 तरल पदार्थ में घुलनशील पदार्थ
डालकर हिलाना 2 पिघलाना, गलाना 3 चुभलाना 4 शरीर क्षीण करना । मिलाना (स० क्रि०) मेल जोल बनाना या कराना
+
=
घुला मिला - (वि०) मिला जुला घुलावट - (स्त्री०) 1 घुलने-घुलाने की क्रिया 2 व्यवहार की घनिष्ठता
घुल्य - (वि०) घुलने योग्य
घुसना - ( अ० क्रि०) 1 प्रवेश करना, भीतर जाना 2 धँसना 3 बलपूर्वक आगे बढ़ना (जैसे- शत्रु का देश की सीमा में घुस आना)
घुसपैठ - (स्त्री०) 1 घुसने और पैठने की क्रिया 2 पहुँच 3 अवैध प्रवेश
घुसपैठिया - ( पु० ) अवैध प्रवेश करनेवाला
घुसर - पुसर - ( स्त्री०) कानाफूसी
घुसवाना - (स० क्रि०) घुसने घुसाने का काम अन्य से कराना घुसाना - (स० क्रि०) 1 घुसने में प्रवृत्त करना 2 गड़ाना, चुभाना घुसेड़ना - (स० क्रि०) 1 हँसना 2 धँसाना घूँघट - (पु० ) पल्लू से मुँह ढँकना (जैसे-घूँघट उठाना, घूँघट उलटना) । ~उठाना, उलटना परदा हटाना; ~करना,
~ काढ़ना परदा करना घूँघर - (पु० ) छल्ला
घूँ-घूँ- (स्त्री०) सन्नाटे में गहरी और मंद आवाज़
=
घूँचा - (पु० ) घूँसा
घूँट - ( पु० ) मुँह से एक बार में ली जानेवाली तरल पदार्थ की मात्रा, चुसकी
घूँटना - (स० क्रि०) घूँट घूँट करके पीना घूँटी - (स्त्री०) घूँस - (स्त्री०)
घुट्टी घूस, रिश्वत
घूँसा - (पु० ) 1 मुक्का 2 मुक्के का प्रहार। ~मारना मुक्के से
घूस
=
प्रहार करना
घूँसेबाज - हिं० + फ़ा० (पु०) घूँसेबाजी के खेल में भाग लेनेवाला खिलाड़ी, बॉक्सर
घूँसेबाजी - हिं० + फ़ा० (स्त्री०) घूँसों के प्रहार से होनेवाली लड़ाई
घूआ - ( पु० ) 1 रूई की तरह का काँस, मूँज आदि का फूल 2 कीचड़ में होनेवाला एक प्रकार का छोटा कीड़ा, रेवाँ 3 चूल धँसानेवाली दरवाज़े के पास का छेद
घूका - ( पु० ) 1 बॉस, बेंत 2 मूँज आदि की बनी सँकरे मुँह की डलिया
धूध - I (स्त्री०) सिर पर चोट बचाने हेतु पहनी जानेवाली टोपी, धातु की टोपी II (पु०) उल्लू
घूघी - बो० (स्त्री०) 1 थैली 2 जेब, खीसा 3 पंडुक 4 फ़ाख़्ता घूघू - (पु० ) = घुग्घू
घूम - I (स्त्री०) 1 घूमने की क्रिया, घुमाव, मोड़ 2 चक्कर, घेरा 3 मोड़ II 1 निद्रा, नींद 2 नशा । घुमारा (वि०) 1 चक्कर खाता हुआ 2 अलसता, मद से भरा हुआ घूमना - (अ० क्रि०) 1 टहलना (जैसे-सबेरे का घूमना सेहत के लिए बहुत अच्छा है ) 2 चक्कर लगाना (जैसे गोले के चारों ओर घूमना) 3 एक वस्तु का दूसरी वस्तु को केंद्र बनाकर उसके चारों ओर चक्कर लगाना (जैसे-पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है) 4 किसी वस्तु का अक्ष के चारों तरफ़ नाचना (जैसे- लट्टू का घूमना ) 5 मुड़ना 6 भ्रमण (जैसे-विदेश घूमना) 7 एक दिशा से दूसरी दिशा को अचानक प्रवृत्त होना। घामना फिरना (अ० क्रि०) सैर करना; घूम पड़ना क्रोध में आकर दूसरे से बात करना घूर - ( पु० ) कूड़े करकट का ढेर
करना
1
घूरना - (अ० क्रि०) आँखें निकालकर क्रोधपूर्वक देखना (जैसे- अध्यापक का घूरना देखकर लड़के कक्षा में चले गए)
घूरा - ( पु० ) कूड़े-करकट का ढेर
घूरा - घारी - ( स्त्री०) 1 घूरने की क्रिया 2 नज़र मिलाने का कार्य घूर्ण - I सं० (पु० ) चारों ओर घूमना II (वि०) घूमता हुआ ~वात (पु० ) चक्रवात
घूर्णन सं० (पु० ) चक्कर लगाना घूर्णमान-सं० (वि०) घूमता हुआ घूर्णित सं० (वि०) 1 घुमाया हुआ 2 भ्रमित घूर्ण्य - सं० (वि०) 1 जिसे घुमाया जा सकता हो 2 घूमनेवाला घूस - I (पु० ) रिश्वत (जैसे- घूस लेना, घूस देना) । खोर
+ फ्रा० (वि०) रिश्वती; खोरी फ्रा० (स्त्री०)