________________
क़राबा
करांबा - अ० (पु०) 1 घड़े के आकारनुमा शीशे का पात्र 2 शीशे की सुराही
करामात-अ० (स्त्री०) 1 आश्चर्यभरा कार्य 2 चमत्कार 3 अनोखी बात
करामाती - अ० + हिं० (वि०) 1 चमत्कारी 2 करामात संबंधी करायल - (पु० ) 1 मँगरैला 2 तेल मिली हुई राल क़रार - अ० (पु० ) 1 आराम, चैन 2 स्थिरता 3 धैर्य, धीरज, इकरार । दाद + फ़ा० (पु० ) 1 निश्चय 2 ठहरी हुई बात; नामा + फ़ा० (पु०) अनुबंध पत्र; वाक़ई (पु० ) सचमुच का इकरार / अनुबंध करारा - I (वि०) 1 कड़ा (जैसे- करारा जवाब )
+ फ़्रा०
2 तेज़ 5 गहरा (जैसे- करारा दाँव) पन (पु० ) 1 कठोरता
3 कुरकुरा (जैसे- पापड़) 4 दृढ़ II (पु० ) 1 कगार 2 टीला । 2 दृढ़ता 3 गहरापन करारी - अ० करारोप-सं० (पु० ) कर लगाना
कराल - सं० (वि०) 1 डरावना, भयानक 2 बड़े-बड़े दाँतोंवाला कराली-सं० (स्त्री०) भीषण रूपवाली स्त्री
+
फ़ा० (वि०) क़रार करनेवाला
148
कराव - (पु० ) करावल - तु० खेलानेवाला
करावा - (पु० ) विधवा से किया जानेवाला ब्याह कराह - (स्त्री०) दर्द की आवाज़, आह कराहत - अ० (स्त्री०) घृणा, नफ़रत कराहना - (अ० क्रि०) आहें भरना कराहियत-अ० (स्त्री०) कराहत करिका - (स्त्री०) नाखून से बना ज़ख्म करिश्मा - फ़ा० (पु० ) चमत्कारपूर्ण कार्य करिष्णु-सं० (वि०) करनेवाला करी - ( स्त्री०) 1 कली 2 कड़ी करी - सं० ( पु० ) हाथी कुंभ (पु० ) हाथी का माथा करीना - अ० (पु० ) 1 तरतीब, क्रम 2 तरीक़ा 3 रीति-व्यवहार क़रीब-अ० I ( क्रि० वि०) पास, निकट (जैसे क़रीब आना) II (वि०) निकटस्थ, सामीप्य तरीन फ़ा० (वि०) सबसे पासवाला निकटतम
= करावा
(पु० ) 1 घुड़सवार पहरेदार 2 शिकार
क़रीबन-अ० (अ०) लगभग करीम - अ० (वि०) करम करनेवाला, दयालु करीर -सं० (पु० ) 1 करील 2 बाँस का नया कल्ला करील - (पु० ) एक काँटेदार झाड़ी
करीष-सं० (पु० ) बिना पाथा हुआ उपला, कंडा करुण-सं० (वि०) 1 दयनीय 2 करुणा युक्त करुणा-सं० (स्त्री०) दया, रहम कर, कारी (वि०) दया करनेवाला; जनक (वि०) दया उत्पन्न करनेवाला; दृष्टि ( स्त्री०) करुणा को जन्म देनेवाली दृष्टि; निधान, ~ निधि, मय (वि०) 1 करुणा से भरा हुआ, करुणायुक्त 2 दूसरों पर दया करनेवाला
करुणार्द्र-सं० (वि०) = करुणाकर
करुणास्पद-सं० (पु०) दया का पात्र करुवार - I (पु०) नाव खेनेवाली डाँड़, पतवार II ( पु० ) पत्थर या लकड़ी जोड़ने के काम में आनेवाला लोहे का एक
कर्ज़
औज़ार, अंकुड़ा
करेंट - अं० (पु० ) धारा, प्रवाह (जैसे- विद्युत करेंट) करेंसी -अं० (स्त्री०) मुद्रा (जैसे-सौ की करेंसी) करेणु-सं० (पु० ) 1 हाथी 2 कनेर करेणुका-सं० (स्त्री० ) हथिनी
करेब-अं० (स्त्री०) झीनी बुनावटवाला रेशमी कपड़ा करेल - (पु० ) 1 एक तरह का बड़ा मुदगर 2 करेल घुमाने की
कसरत
करेला - (पु० ) एक लता और उसका कड़वा फल, एक तरकारी करैत - ( पु० ) = कराइत
करैल - I (स्त्री०) 1 जलाशयों के किनारे की काली मिट्टी 2 काली मिट्टीवाली ज़मीन II (पु०) बाँस का नरम कल्ला करैला - (पु०) बो० करेला (एक कडुवा फल) कराटे - ( पु० ) 1 खोपड़ी 2 प्याला करोटन - अं० (पु० ) वनस्पति का सुंदर और रंग-बिरंगे फूलोंवाला एक पौधा
करोटि-सं० (स्त्री०) खोपड़ी
करोड़ - I (पु० ) 1 सौ लाख की संख्या 2 सौ लाख की संख्या का सूचकांक II (वि०) 1 जो गिनती में सौ लाख हो 2 असंख्य । ~खुरव (वि०) झूठ-मूठ लाखों करोड़ों की बात करनेवाला, डीगं मारनेवाला; पति सं० (पु० ) जिसके पास करोड़ों की संपत्ति हो, अत्यधिक धनी करोड़हा - हिं० फ़ा० (वि०) करोड़ों करोड़ी - (पु० ) 1 रोकड़िया 2 करोड़पति 3 महसूल एकत्र
+
+
करनेवाला
=
करोदना, करोना- (अ० क्रि०) 1 कुरेदना 2 खुरचना करौंछा - (वि०) बो० काले रंग का, काला
करौंदा - (पु० ) एक काँटेदार लाल रंग का खट्टे फलवाला पौधा
करौंदिया - (वि०) करौंदे के रंग का करौता - ( पु० ) 1 आरा 2 करैल मिट्टी 3 कराबा करौती- I (स्त्री०) काँच की भट्टी II (स्त्री०) आरी करौना - (पु०) नक़्क़ाशी करनेवाली लोहे की क़लम कर्क, कर्कट -सं० ( पु० ) 1 कर्क राशि 2 कर्क रेखा 3 कैंसर रोग 4 केकड़ा
कर्कटाबुर्द -सं० (पु०) एक कष्टदायक प्राणघातक भयंकर फोड़ा, कैंसर
कर्कटी-सं० (स्त्री०) 1 मादा केकड़ा 2 ककड़ी का फल 3 सेमल का फल
कर्कर- I सं० (वि०) 1 कड़ा और खरदुरा 2 करारा II (पु० ) 1 कंकड़ 2 एक तरह का नीलम कर्कश - I सं० (वि०) 1 कठोर 2 निर्दय 3 अप्रिय (जैसे - कर्कश वाणी) II (पु० ) 1 कमीला नामक पेड़ 2 ईख । ~ता (स्त्री०) 1 कठोरता 2 निर्दयता कर्कशा - सं० (स्त्री०) झगड़ालू स्त्री, कठोर वाणी वाली स्त्री कर्केतन -सं० (पु०) जमुर्रद नामक रत्न
कर्छा - (पु० ) = कलछा कछ- (स्त्री०) कलछी कर्ज़ - अ० (पु० ) ऋण, उधार कर्ज़ अदा करना) । खोर
(जैसे- कर्ज लेना, कर्ज़ उतारना, + फ़ा० (पु० ) कर्ज़दार;
=