SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 377
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ GREEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEERS {863) लाढे हिं तस्सुवसग्गा बहवे जाणवया लूसिंसु । अह लूहदेसिए भत्ते कुक्कुरा तत्थ हिंसिंसु णिवतिंसु॥82 ॥ अप्पे जणे णिवारेति लूसणए सुणए डसमाणे। छुच्छुकारेंति आहेतु समणं कुक्कुरा दसंतु त्ति ॥ 83 ॥ एलिक्खए जणे भुज्जो बहवे वज्जभूमि फरूसासी। लट्ठि गहाय णालीयं समाणा तत्थ एव विहरिंसु ॥ 84॥ एवं पि तत्थ विहरंता पुठ्ठपुव्वा अहेसि सुणएहिं । संतुंचमाणा सुणएहिं दुच्चरगाणि तत्थ लाढेहिं ॥ 85 ॥ णिहाय डंडं पाणेहिं तं वोसेज कायमाणगारे। अह गाम कंटए भगवं ते अहियासए अभिसमेजा ॥ 86 ॥ (आचा. 1/9/3 सू. 295-299) लाढ़ देश के क्षेत्र में भगवान् ने अनेक उपसर्ग सहे। वहां के बहुत से अनार्य लोग # भगवान् पर डण्डों आदि से प्रहार करते थे, (उस देश के लोग ही रूखे थे, अतः) भोजन 卐 भी प्रायः रूखा-रूखा ही मिलता था। वहां के शिकारी कुत्ते उन पर टूट पड़ते और काट ' खाते थे। (82) कुत्ते काटने लगते या भौंकते तो बहुत थोड़े-से लोग उन काटते हुए कुत्तों को म रोकते, (अधिकांश लोग तो) इस श्रमण को कुत्ते काटें, इस नीयत से कुत्तों को बुलाते और 卐 छुछकार कर उनके पीछे लगा देते थे। (83) वहां ऐसे स्वभाव वाले बहुत से लोग थे, उस जनपद में भगवान् ने (छः मास तक) पुनः-पुनः विचरण किया। उस वज्र (वीर) भूमि के बहुत-से लोग रूक्षभोजी होने के कारण कठोर स्वभाव वाले थे। उस जनपद में दूसरे श्रमण अपने (शरीर-प्रमाण) लाठी और 卐 (शरीर से चार अंगुल लम्बी) नालिका लेकर विहार करते थे। (84) इस प्रकार से वहां विचरण करने वाले श्रमणों को भी पहले कुत्ते (टांग आदि से) पकड़ लेते, और इधर-उधर काट खाते या नोंच डालते। सचमुच उस लाढ देश में विचरण ज करना बहुत ही दुष्कर था। (85) ____अनगार भगवान् महावीर प्राणियों के प्रति मन-वचन-काया से होने वाले दण्ड का ॥ का परित्याग और अपने शरीर के प्रति ममत्व का व्युत्सर्ग करके (विचरण करते थे), अतः HE भगवान् उस ग्राम्यजनों के कांटों के समान तीखे वचनों को (निर्जरा का हेतु समझ कर 卐 सहन) करते थे। (86) 初弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱 DUSULELELELELELELELELELELELELELELELELEUCLEUCLEUCLEUCUCUCUC अहिंसा-विश्वकोश/349]
SR No.016129
Book TitleAhimsa Vishvakosh Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year2004
Total Pages602
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy