________________
श्रद्धा-समर्पण समस्त मानवता को विश्वबन्धुत्व, करुणा, दया, अनुकम्पा, प्रेम, परस्पर सहयोग, सौहार्द आदि का मंगलमय संदेश देने वाले,
अहिंसा के साक्षात् अवतार भगवान महावीर
तथा उनकी सांस्कृतिक धार्मिक परम्परा को एवं अहिंसा की महाज्योति को जीवन्त रखने एवं जन-जन के अन्तर्मन को ज्ञान आलोक से उद्योतित करने वाले महान् धर्म प्रभावक, संघशास्ता, जैन शासन-सूर्य, आचार्यकल्प,
परमपूज्य प्रातःस्मरणीय गुरुदेव मुनिश्री रामकृष्ण जी
महाराज
वन्दनीय चरण कमलों में श्रद्धा व पररा भक्ति से कमर्पित
- सुभद्र मुनि