________________
उत्तमगुणाण धामं, सव्वदव्वाण उत्तमं दव्वं । तचाण परं तच्चं, जीवं जाणेह णिच्छयदो ॥
तुम निश्चयपूर्वक यह जानो कि जीव उत्तम गुणों का व्याश्रय, सब द्रव्यों में उत्तम द्रव्य और सब तत्वों में परम तत्व है ।
- कार्तिकेयानुप्रेक्षा ( २०४ )
वि होदि अप्पमत्तो, ण पमन्तो जाणओ दु जो भावो । एवं भणंति सुद्ध, णाओ जो सो उ सो चेव ॥
आत्मा ज्ञायक है । जो ज्ञायक होता है वह न अप्रमत होता है और न प्रमत्त । जो अप्रमत्त और प्रमत्त नहीं होता वह शुद्ध होता है । आत्मा ज्ञायक रूप में ही ज्ञात है और वह शुद्ध अर्थ में ज्ञायक ही है, उसमें ज्ञे यकृत अशुद्धता नहीं है।
- समयसार (६)
५
जं इच्छसि अप्पणत्तो, जं च न इच्छसि अप्पणन्तो । तं इच्छसि परस्स वि, एत्तियगं जिणसासणयं ॥
जो अपने लिए चाहते हो वह दूसरों के लिए भी चाहना चाहिये, जो अपने लिए नहीं चाहते, उसे दूसरों के लिए भी नहीं चाहना चाहिये-बस इतना मात्र जिनशासन है ।
- बृहत्कल्पभाष्य ( ४५८४ )
जो समस्त प्राणियों को का बन्ध नहीं होता है ।
आत्मोपम्यता
Jain Education International 2010_03
सव्वभूयप्प भूयस सम्मं भूयाई पासओ,
पावं कम्मं न बंधइ ।
अपनी आत्मा के समान देखता है, उसे पापकर्म
- बृहत्कल्पभाष्य ( ४५८६ )
[ ६५
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org