________________
अणसण मूणोरिया, भिक्खायरिया य रस परिश्याओ 1 कायकिलेसो संजीणया य, बज्झो तवो होइ ॥
अनशन, ऊनोदरिका, भिक्षाचर्या, रस- परित्याग, काय- क्लेश और संलीनता - ये बाह्य तप हैं ।
- उत्तराध्ययन ( ३०/८)
पायच्छित्तं विणओ, वेयावच्च तहेव सज्झाओ । झाणं च विउस्सग्गो, एसो अब्भिन्तरो तवो ॥ प्रायश्चित, विनय, वैयावृत्य, स्वाध्याय, ध्यान तथा व्युत्सर्ग-ये आभ्यन्तर तप हैं ।
जहा तवस्सी धुणते तवेणं कम्मं तहा जाण तवोऽणुमंता ।
जिस प्रकार तपस्वी अपने तप से कर्मों को धुन डालता है, उसी तरह तप का अनुमोदन करनेवाला भी ।
- उत्तराध्ययन ( ३० / ३० )
तप्पते अणेण पावं जिस साधना के माध्यम से पाप कर्म
१३० ]
जह खलु मइलं वत्थं, सुज्झइ उद्गाइपहिं दव्वेहि । एवं भावुवहाणेण, सुज्झए कम्मअट्ठविहं ॥
जैसे जल इत्यादि शोधक द्रव्यों से मलिन वस्त्र भी स्वच्छ हो जाता है, वैसे ही आध्यात्मिक तप साधना से आत्मा अष्टविध कर्ममल से मुक्त हो जाता है ।
तप का मूल धैर्य है।
- बृहत्कल्पभाष्य ( ४४०१ )
Jain Education International 2010_03
- आचारांग नियुक्ति (२८२)
कम्ममिति तपो । तप्त होता है, वह तप है ।
- निशीथचूर्णि भाष्य ( ४६ )
तवस्स मूलं धित्ती ।
- निशीथचूर्णि (८४)
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org