________________
३६६ | नानार्थोदयसागर कोष हिन्दो टीका सहित - समदान शब्द
( गांडर नाम का शाक विशेष गडिन) अर्थ में स्त्रीलिंग समष्ठिला शब्द का प्रयोग किया जाता है । समागम शब्द के दो अर्थ माने गये हैं - १. सम्प्राप्ति (मिलन) और २. सम्यगागमन (समीचीन आगमन) । समाज शब्द पुल्लिंग है और उसके तीन अर्थ होते हैं - पशुभिन्नानां संघ (पशु से भिन्नों का समूह ) और २. समिति (सभा) और ३. हस्ती (हाथी) को भी समाज कहते हैं ।
मूल :
समादानं समीचीन ग्रहणे सौगताह्निके ।
नासमाधाः समाधाने विरोधस्य च भञ्जने ॥ २१२४ ॥ चित्तैकाग्र समाधानं पूर्वपक्षोत्तरेऽपि च । समाधिः पुंसि नीवाके ध्यान इन्द्रियरोधने ॥ २१२५॥
हिन्दी टीका - समादान शब्द नपुंसक है और उसके दो अर्थ माने गये हैं - १. समीचीन ग्रहण (समीचीन योग्य का ग्रहण करना) और २. सौगतान्हिक (बुद्ध का आह्निक- दैनिक कार्य विशेष ) । समाधा शब्द पुल्लिंग है और उसके भी दो अथ माने जाते हैं - १. समाधान ( चित्त को एकाग्र करना) और २. विरोधस्य च भञ्जनं ( विरोध को दूर करना) । नपुंसक समाधान शब्द के भी दो अर्थ माने जाते हैं१. चित्तैकाग्र (चित्त को एकाग्र करना) और २ पूर्वपक्षोत्तर ( पूर्व पक्ष का उत्तर देना) : समाधि शब्द पुल्लिंग है और उसके भी तीन अर्थ होते हैं - १. नोवाक (धान्य वगैरह को एकत्रित करना) २. ध्यान और ३. इन्द्रियरोधन (इन्द्रिय को वश में करना) ।
मूल :
समर्थनेऽङ्गीकरणे
योगे काव्यगुणान्तरे । समापन्नं त्रिषु प्राप्ते वधे क्लिष्ट समाप्तयोः ॥ २१२६ ॥ समाप्तिः स्त्री परिप्राप्ता ववसाने समर्थने ।
समवाये समायोगः संयोगे च प्रयोजने ॥२१२७॥
हिन्दी टीका-समाधि शब्द के और भी चार अर्थ माने जाते हैं - १. समर्थन ( अनुमोदन करना) २. अङ्गीकरण (स्वीकार करना) ३. योग (समाधि) और ४. काव्य गुणान्तर ( काव्य का गुणान्तर -गुण विशेष-समाधि नाम का काव्य गुण) । त्रिलिंग समापन्न शब्द के चार अर्थ माने गये हैं- १ प्राप्त, २. वध ( मारना ) ३. क्लिष्ट ( अत्यन्त कठिन) और ४ समाप्त । समाप्ति शब्द स्त्रीलिंग है और उसके तीन अर्थ माने गये हैं - १. परिप्राप्ति २ अवसान ( विराम) और ३. समर्थन ( समर्थन करना) ।
मूल :
स्यात् समालम्भनं स्पर्शे मारणे च विलेपने ।
समासः स्यात्समाहारे संक्षेपे च समर्थने ॥ २१२८ ॥ ऐकपद्येऽथ संक्षेपे समाहारः समुच्चये ।
समाहितः समाधिस्थे निष्पन्नाऽऽहितयो स्त्रिषु ॥ २१२६ ॥
हिन्दी टीका - समालम्भन शब्द नपुंसक है और उसके तीन अर्थ माने गये हैं- १. स्पर्श (स्पर्श करना) २. मारण (मारना) और ४. विलेपन ( लेप करना) । समास शब्द पुल्लिंग है और उसके चार अर्थ होते हैं - १. समाहार ( समाहरण, इकट्ठा करना) २. सक्षे ( शौर्ट ३. समर्थन ( अनुमोदन) और ४. ऐकपद्य (एक पद होना) । समाहार शब्द भी पुल्लिंग है और उसके दो अर्थ होते हैं - १. संक्षेप (शौर्ट)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org