________________
जैन पुराणकोश : ३२३
मुनि वज्रायुध का घात करने की दृष्टि से आये अतिबल और महाबल
असुरों को डांटकर भगा दिया था। मपु० ६३.१३१-१३७ रम्य-एक सुन्दर क्षेत्र। यह जम्बूद्वीप के विदेहक्षेत्र में सीता नदी के
दक्षिण तट पर अवस्थित है । कृष्ण की चौथी पटरानी सुशीला पूर्वभव में इसी क्षेत्र के शालिग्राम नगर में यक्षिल की पुत्री यक्षदेवी हुई थी।
हपु० ६०.६२-६३ रम्यक-(१) जम्बूद्वीप के सात क्षेत्रों में पाँचवाँ क्षेत्र । यह नोल और
रुक्मि कुलाचल के मध्य में स्थित है। मपु० ६३.१९१, पपु० १०५. १५९-१६०, हपु० ५.१३-१५
(२) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र का एक देश । इसकी रचना तीर्थङ्कर वृषभदेव की इच्छा होते ही स्वयं इन्द्र ने की थी। मपु० १६.१५२ रम्यककूट-(१) नील पर्वत के नौ कूटों में आठवाँ कूट । हपु० ५.९९
रथपुर-रविप्रभ रथपुर-भरतक्षेत्र के विजयाध पर्वत को दक्षिणश्रेणी का ग्यारहवाँ
नगर । हपु० २२.९४ रथरेणु-एक क्षेत्र मापक प्रमाण । यह आठ त्रस रेणुओं के बराबर होता
है । हपु० ७.३९ रथसेना-अच्युतेन्द्र की सेना की सात कक्षाओं में तीसरा सैन्य कक्ष । यह
सेना अपने सेनापति के आधीन रहती है। इसमें आठ हजार हाथी होते हैं । ये सेना युद्ध के समय अश्वसेना के पीछे चलती है । संग्राम के समय इस सेना के रथ सम्बद्ध राजाओं की ध्वजाओं से युक्त होते
हैं । मपु० १०.१९८-१९९, २६.७७ रथावर्त-(१) भरतक्षेत्र की हंसावली नदी का तटवर्ती एक पर्वत । मुनि
आनन्दमाल ने यहीं नप किया था । मपु० ६२.१२६, ७४.१५७, पपु० १३.८२-८६, पापु० ४.६४
(२) एक पूजा । पार्श्वनाथ के पूर्वभव के जीव अयोध्या के राजा वज्रबाहु के पुत्र आनन्द ने यह पूजा की थी। मपु० ७३.४१
४३, ५८ रथास्फा-भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड को एक नदी। दिग्विजय के समय
भरतेश की सेना के हाथियों ने यहाँ विचरण किया था। मपु०
२९.४९ रथी-राजाओं का एक भेद। ये भेद है-अतिरथ, महारथ, समरथ,
अर्धरथ और रथी । ये सामान्य योद्धा होते हैं । कृष्ण और जरासन्ध
के युद्ध में ऐसे अनेक राजा दोनों पक्षों में थे। हपु० ५०.७७-८६ रन्ध्रपुर-भरतक्षेत्र का एक नगर । यहाँ का राजा सीता के स्वयंवर में
आया था । पपु० २८.२१९ रमण-वाराणसी के वैश्य धनदेव और जिनदत्ता का पुत्र । इसने
सागरसेन मुनिराज से धर्म सुनकर मधु-मांस आदि का त्याग कर दिया था। सिंह के उपद्रव से यह मरकर अन्त में यक्ष देव हुआ।
मपु० ७६.३१९-३३१ रमणीकमन्दिर-भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड एक नगर । तीर्थकर महावीर
पूर्वभव में यहाँ ब्राह्मण गौतम के अग्निमित्र नामक पुत्र थे। वोवच०
२.१२१-१२२ रमणीय-रत्नद्वीप के मनुजोदय-पर्वत पर स्थित एक नगर । इसे विजया
की दक्षिणश्रेणी के गगनवल्लभ नगर के राजा गरुडवेग ने बसाया
था। मपु० ७५.३०१-३०३ रमणीया-पूर्व विदेहक्षेत्र का एक देश । शुभा-नगरी इस देश की
राजधानी थी। यह सीता नदी और निषध-पर्वत के मध्य दक्षिणोत्तर
लम्बा है । मपु० ६३.२१०, २१५, हपु० ५.२४७-२४८ रम्भ-जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में पद्मक नगर का एक धनिक एवं
गणितज्ञ-पुरुष । इसके चन्द्र और आवलि दो शिष्य थे। मुनियों को आहार देने के फलस्वरूप यह देवकुरु नामक उत्तम भोगभूमि में आर्य हुआ था । पपु० ५.११४-११६, १३५ रम्भा-(१) रावण की रानी । पपु० ७७.१२
(२) तिलोत्तमा देवी के साथ विहार करनेवाली एक देवी । इसने
(२) रुक्मी पर्वत के आठ कूटों में तीसरा कूट । हपु० ५.१०२ रम्यका पूर्व विदेहक्षेत्र में विद्यमान दक्षिणोत्तर लम्बे आठ देशों में छठा
देश । पद्मावती नगरी इस देश की राजधानी थी। मपु० ६३.२१०,
२१४, हपु० ५.२४७-२४८ रम्यकावती-एक देश । यह पश्चिम धातकीखण्ड द्वीप में मेरु पर्वत से
पश्चिम की ओर सीता नदी के दक्षिण तट पर विद्यमान है । मपु.
५९.२ रम्यपुर-विजयाध पर्वत की दक्षिणश्रेणी का अड़तीसवां नगर । हपु०
२२.९८, रम्या-(१) भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड की एक नदी। दिग्विजय के समय भरतेश की सेना यहाँ आयी थी । मपु० २९.६१
(२) पूर्व विदेहक्षेत्र का पाँचवाँ देश । अंकवती नगरी इस देश की राजधानी थी। मपु० ६३.२०८-२१४, हपु० ५.२४७-२४८ रवि-(१) लंका का राक्षसवंशी एक राजा विद्याधर । पपु० ५.३९५
(२) पद्मपुराण के कर्ता आचार्य रविषेण । इनके लक्ष्मणसेन गुरु और अहंद्यति दादा गुरु थे। पपु० १.४२, १२३.१६८, हपु० १.३४
(३) राजा वसु का पुत्र । यह पर्वत और नारद का सहपाठी था। हपु० १७.५९ रविकीति-(१) भरतेश का पुत्र । इसने जयकुमार के साथ तीर्थङ्कर वृषभदेव से दीक्षा ले ली थी। मपु० ४७.२८१-२८४
(२) रावण का एक सेनापति । इसकी ध्वजा हरिण से अंकित थी। रावण ने रणभेरी बजाने का इसे ही आदेश दिया था। और इसने भो विनयपूर्वक उसका पालन किया था। मपु० ६८.५३१
५३२ रविचल-तेरहवें स्वर्ग के नन्द्यावर्त-विमान का एक देव । पूर्वभव म यह
देव राजा अर्ककीति का पुत्र अमिततेज था । मपु० ६२.४०८-४१० रवितेज-आदित्यवंशी राजा भद्र का पुत्र । यह राजा शशी का पिता
था। पपु० ५.६ रविप्रभ-(१) प्रथम स्वर्ग का विमान । मपु० ४७.२६०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org