________________
66
आकार - लगभग 1-4 इंच लम्बा लक्षण - शरीर का रंग काले से लेकर हरा तक होता है। मुंह के आगे सुई की भांति नुकीला डंक सा-हाता
।
है विवरण- इसकी विश्व भर में 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। यह एक प्रकार के कृमि के ही अन्तर्गत आता है।
बग [बक] प्रज्ञा 1/79
Little Egret - किलचिया, कारचिया बगला, छोटा देखें - काउल्ली बगुला ।
बरहिण [बर्हिन] प्रज्ञा. 1/79 औ. 6 जी. 3/274 Common Peafown - मोर, मयूर ।
Fle
आकार - लगभग 6-7 फीट तक लम्बा । लक्षण - शरीर का रंग कुछ भूरापन लिए हुए। 3-4 फीट लम्बी नेत्राकार चमकदार चित्रों से सजी हुई दुम । ग्रीवा के नीचे भाग में धात्विक हरी तथा भूरी बिन्दियां होती हैं। ग्रीवा का रंग चमकता नीला होता है। विवरण- भारत, बर्मा और लंका में पाया जाने वाला यह प्राणी पर्णपाती जंगलों में टोलियों के साथ रहता
1114794421ABY
Jain Education International
जैन आगम प्राणी कोश
है। बर्मा में पैवो म्यूटिकस नामक मोर के सिर पर कलंगी नोकीली होती है। मादा के सिर पर कलंगी नर की अपेक्षा सुन्दर नहीं होती तथा उसके पंख भी चमकीले नहीं होते। आवाज कुछ तेज तथा रुक-रुककर निकलने वाली का आन, का आन जैसी, जो छः से आठ बार दोहराई जाती है। एक मोर के बोलने पर आस-पास के सभी मोर बोलना शुरू कर देते हैं।
बलागा [बलाका] प्रश्नव्या. 1/9 ज्ञाता. 1/1/33 प्रज्ञा 1/79
Cattle Egret - सुर्खिया बगला, गाइ-बगला, पशु बगुला, बगुला 1
आकार- छोटे बगुले से कुछ बड़ा ।
लक्षण - शरीर का रंग सफेद तथ चोंच पीले रंग वाली। विवरण- विश्व में इनकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। ये घास चरते हुए पशुओं के इर्द-गिर्द टोलियां बनाकर भोजन करते हुए देखे जाते हैं ।
बहुपय [बहुपद] अनु. 327, 527 Millipede-बहुपैर वाला जीव, मिलीपेड। आकार - कानखजूरे के आकार वाला ।
लक्षण - शरीर लम्बा, पतला, छोटा, मोटा अनेक प्रकार का। शरीर का रंग जामुनी तथा अनेक पैर । विवरण- इनके शरीर के प्रत्येक खंड में से दो-दो पैरों की जोड़ी निकली होती है। स्पर्श करने पर भय के कारण सिक्के के समान गोल रूप धारण कर लेते हैं। पत्ते एवं मिट्टी इनका भोजन 1
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - Nature, Incyclopedia in colour]
बहिलग [बहिलग] निभा. 1486 देखें- आवल्ल
Ox - बैल
बाल [व्याल] ज्ञाता. 1/1/17, 206
प्रश्नव्या. 3/7
Tiger - बाघ, व्याघ्र
देखें-वग्घ
बाल [व्याल] ज्ञाता. 1/1/17, 206
प्रश्नव्या. 3/7
Snake-सांप
For Private & Personal Use Only
देखें- अही
www.jainelibrary.org