________________
जैन आगम प्राणी कोश
है ।
ब्राजील का मार्केसेट बंदर इतना छोटा होता है कि हम उसे अपनी हथेली पर बिठा सकते हैं। लंगूर की छलांग बहुत लम्बी होती है। वह 30-35 फीट की दूरी तक छलांग लगा सकता है।
लंगूर की सबसे बड़ी विशेषता है कि वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए छलांग भरता है। यदि दूसरा स्थान उसकी कल्पना से दूर होता है तब वह वहीं
से वापस अपने पहले
वाले स्थान पर आ जाता
है ।
द
Jain Education International
रीगण
जीवाला बंदर
कविंजल [कपिंजल ] सू. 2/2/6120 उवा. 7/5,
प्रश्नव्या 2/12 प्रज्ञा 1/79
Blue Tailed Bee-eater-पत्रिंगा, लाल सिर का पत्रिंगा, तीतर, पतेना, कपिंजल ।
a
आकार - गौरेया के बराबर लगभग 7 इंच लम्बा । लक्षण - शरीर का रंग चटक हरा सिर तथा गर्दन का
19
1
रंग लाल भूरा। गर्दन के नीचे का भाग नीले रंग का । दुम के बीच के पतले पंख काले होते हैं। चोंच लम्बी, नुकीली और आगे की ओर मुड़ी हुई होती है। विवरण - रंग-भेद के आधार पर इसकी 4 प्रजातियां पाई जाती हैं। यह दिन भर अबाबील की तरह हवा में उड़ता रहता है। अंडे देने के लिए मादा अपनी नुकीली चोंच से मिट्टी खोदकर कगारों में सुराख बना लेती है। यह बिल पांच-छह फुट तक गहरा होता है । [विवरण के लिए द्रष्टव्य - K. N. Dave पृ. 109, हिंदी शब्द सागर, हिंदी विश्व कोश]
अर
कविंजल [कपिंजल] सू. 2/2/6120 उवा. 7/5
प्रश्नव्या 2/12 प्रज्ञा. 1/79
Common Hawk, Cuckoo or Brainfever Bird - पपीहा, चातक, कपक, उपक आकार - मैना से कुछ बड़ा ।
लक्षण - सुन्दर शिखर वाला काला और सफेद पक्षी । पंख में एक गोल धब्बा ।
विवरण - यह कूक्कू परिवार का ही सदस्य है। मादा कोयल की भांति अपने अंडे अन्य पक्षियों के घोसले में देकर दायित्व मुक्त हो जाती है। एक दूसरे का पीछा करते हुए पियू-पियू पी पी पियू की ध्वनि करता है ।
कविंजल [कपिंजल] सू. 2/2/6, 20 उवा. 7/5 प्रश्नव्या. 2/12 प्रज्ञा. 1/79
House Sparrow- गौरेया, गृह चटक ।
आकार- बुलबुल से कुछ छोटा।
लक्षण - शरीर का रंग काला तथा बादामी धारियां
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org