________________
4
आकार - देखने में रीछ के समान प्रतीत होने प्राणी ।
लक्षण - शरीर का रंग गहरा काला । घने लम्बे बाल और ठूंठ जैसी पूंछ । हाथ-पैर मजबूत एवं खोदने तथा लड़ने के लिए शक्तिशाली पंजे होते हैं ।
विवरण- विश्वभर में इनकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। काला भालू 40 K.M. प्रति घंटा की गति से दौड़ सकता है। कुछ भालू गिलहरी की तरह पेड़ों पर तेजी से चढ़-उतर सकते हैं। ध्रुव प्रदेशों और उत्तरी साइबेरिया तथा कनाड़ा में सफेद भालू पाए जाते हैं। इनका वजन 1000 K. G. तक होता है।
1
वाला
यह बर्फ पर 25 K.M. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है तथा पानी में 15 फीट की छलांग भरता हुआ सिर्फ 6 मील प्रति घंटा की गति से तैर सकता है। इनमें सूंघने की क्षमता अत्यधिक होती है। अमेरिका के पश्चिमी पहाड़ों पर मिलने वाला ग्रिन्ली भालू बेहद शक्तिशाली और भयानक होता है ।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-विश्व के विचित्र जीव-जंतु, सचित्र - विश्व कोश, संकट ग्रस्त वन्य प्राणी]
अमिल [अमिल] ओ.नि. 368
Sheep-भेड़, गाडर, उरभ्र, मेंढ़ । आकार - बकरी से कुछ छोटा एवं मोटा । लक्षण - पालतू भेड़ों के पैर छोटे और दुम लम्बी होती है, उनके ऊपर ऊन का घना आवरण तथा सींग छोटे होते हैं। जब कि जंगली भेड़ों के पैर बड़े और दुम
Jain Education International
जैन आगम प्राणी कोश
छोटी होती हैं।
विवरण - विश्व में भेड़ों की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। यह एक सीधा-सादा प्राणी है। जंगली भेड़ के सींग बहुत लम्बे होते हैं। इनका दूध औषधि के रूप में भी प्रयुक्त होता है।
अमेरिका की एक भेड़ के बारे में कहा जाता है कि वह 5 से 10 मील की दूरी से अपने शत्रु को देख लेता है ।
[विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-सचित्र विश्व कोश, जानवरों की दुनिया ]
अय [अज] प्रज्ञा. 1/64 जम्बू. 2/34 उत्त. 7/7, 9 अनु. 12
Goat-बकरी, मष ।
आकार - 2 फीट से 1 मी. तक ऊंची। लक्षण - सभी रंगों में पाए जाने वाली बकरी के सिर पर दो सींग होते हैं। पूंछ छोटी एवं मोटी। पैर शरीर की अपेक्षा बड़े होते ।
विवरण - विश्वभर में इनकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। हिमालय की जंगली बकरी 1 मी. तक ऊंची होती है। इसके सींग घुमावदार होते हैं जो कभी-कभी डेढ़ मीटर तक लम्बे होते हैं। तुर्की में अंगोरा नामक बकरी ऊन के लिए पाली जाती है। स्विट्जरलैंड में 'सानेन' जाति की बकरी दूध खूब देती है। भारत में दक्षिणी पठार की अमनापुरी बकरी, पश्चिम भारत की
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org