________________
पुद्गल-कोश
५९३ गुणा २, अगंतपएसिया खंधा देसेया दव्वट्ठयाए अणंतगुणा ३, असंखेज्जपएसिया खंधा सव्वेया दव्वट्ठयाए असंखेज्जगुणा ४, संखेज्जपएसिया खंधा सम्वेया दवट्ठयाए असंखेज्जगुणा ५, परमाणुपोग्गला सव्वेया दव्वट्ठयाए असंखेज्जगुणा ६, संखेज्जपएसिया खंधा देसेया दव्वट्टयाए असंखेज्जगुणा ७, असंखेज्जपएसिया खंधा देसेया बन्वट्ठयाए असंखेज्जगुणा ८, परमाणुपोग्गला निरेया दवट्ठयाए असंखेज्जगुणा ९, संखेज्जपएसिया खंधा निरेया दव्वट्ठयाए संखेज्जगुणा १०, असंखेज्जपएसिया खंधा निरेया दवट्टयाए अखंखेज्जगुणा ११, पएसट्टयाए-सव्वत्थोवा अणंतपएसिया। एवं पएसट्टयाए वि। नवरं परमाणुपोग्गला अपएसट्टयाए भाणियव्या। संखेज्जपएसिया खंधा निरेया पएसट्टयाए असंखेज्जगुणा, सेसं तं चेव।
-भग० श २५ । उ ४ । सू २३९ । पृ० ९३१
१-सबसे न्यून अनंतप्रदेशी स्कंध सकंप द्रव्य रूप से हैं। २-उससे निष्कंप अनंतप्रदेशो स्कंध अनंतगुणे हैं । ३-उससे देशतः निष्कंप द्रव्यतः अनंतप्रदेशी स्कंध अनंतगुणे हैं। ४-उससे सकंप असंख्यातप्रदेशी स्कंध द्रव्यतः असंख्यातगुणे हैं। ५-उससे सकंप संख्यात प्रदेशी स्कंध द्रव्यतः असंख्यातगुणे हैं । ६-उससे सकप परमाणु पुद्गल द्रव्यतः असंख्यातगणे हैं। ७-उससे देशतः सकंप संख्यातप्रदेशी स्कंध द्रव्यतः असंख्यातगुणे हैं । ८-उससे देशतः सकंप असंख्यात प्रदेशी स्कंध द्रव्यतः असंख्यातगुणे हैं । ९----उससे निष्कंप परमाणु पुद्गल द्रव्यतः असंख्यातगुणे हैं । १०-उससे निष्कंप संख्यातप्रदेशी स्कंध द्रव्यतः संख्यातगुणे हैं । ११-उससे निष्कंप असंख्यातप्रदेशी स्कंध द्रव्यत: असंख्यातगुणे हैं।
इसी प्रकार प्रदेश की अपेक्षा भी अल्पबहुत्व जानना चाहिए। लेकिन परमाणपुद्गल अप्रदेशी कहना चाहिए ।
यावत् निष्कंप संख्यातप्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है। बाकी सब उसी प्रकार कहना चाहिए।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org