________________
पुद्गल-कोश एगयओ दसपएसिए० एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ अहवा एगयओ परमाणुपोग्गले एगयओ संखेज्जपएसिए० एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ अहवा एगयओ परमाणुपोग्गले एगयओ दो असंखेज्जपएसिया खंधा भवंति अहवा एगयओ दुपएसिए० एगयओ दो असंखेज्जपएसिया खंधा भवंति एवं जाव अहवा एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ एगय ओ दो असंखेज्जपएसिया खंधा भवंति अहवा तिन्नि असंखेज्जपएसिया खंधा भवंति, चउहा कज्जमाणे एगयओ तिन्नि परमाणुपोग्गला एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ एवं चउक्कगसंजोगो जाव दसगसंजोगो एवं जहेव संखेज्जपएसियस्स नवरं असंखेज्जयं एग अहिगं भाणियध्वं जाव अहवा दस असंखेज्जपएसिया खंधा भवंति, संखेज्जहा कज्जमाणे एगयओ संखेज्जा परमाणुपोग्गला एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ अहवा एगयओ संखेज्जा दुपएसिया खंधा एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ एवं जाव अहवा एगयओ संखेज्जा दसपएसिया खंधा एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ अहवा एगयओ संखेज्जा संखेज्जपएसिया खंधा, एगयओ असंखेज्जपएसिए खंधे भवइ अहवा संखेज्जा असंखज्जपएसिया खंधा भवंति, असंखेज्जहा कज्जमाणे असंखेज्जा परमाणपोग्गला भवति ।
-भग० श १२ । उ ४ । सू ११ । पृ० ६५९ असंख्यात परमाणुपुद्गल जब एकत्र होकर बंधन को प्राप्त होते हैं तब उनका एक असंख्यातप्रदेशी स्कंध होता है और यदि इस असंख्यातप्रदेशी स्कंध का भेदविभाग हो तो दो से लेकर दस विभाग, संख्यात अथवा असंख्यात विभाग होंगे।
यदि दो विभाग हों तो एक परमाणुपुद्गल का विभाग और एक असंख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा। यावत् अथवा एक दस प्रदेशी स्कंध का विभाग और एक असंख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा। अथवा एक संख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग और एक असंख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा। अथवा असंख्यातप्रदेशी स्कंध के दो विभाग होंगे। .
यदि तीन विभाग हों तो परमाणुपुद्गल के पृथक-पृथक् दो विभाग और संख्यातप्रदेशी स्कंध का एक विभाग होगा। अथवा एक परमाणुपुद्गल का विभाग, दूसरा द्विप्रदेशी स्कंध का विभाग तथा तीसरा असंख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा । अथवा यावत् अथवा एक परमाणुपुदगल का विभाग, दूसरा दस प्रदेशी स्कंध का विभाग तथा तीसरा असंख्यातप्रदेशी स्कंध का विभाग होगा।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org