________________
पुद्गल-कोश
१२३ य अवत्तव्वयाईय ६ अहवा तिपदेसिया य परमाणुपोग्गला य दुपदेसिए य आणूपुत्वीओ य अणाणुपुवीओ य अवत्तव्वए य ७ अहवा तिपदेसिया य परमाणुपोग्गला य दुपदेसिया य आणुपुधीओ य अणाणुपुत्वीओ य अवतव्वयाईय ८ से तं नेगम-ववहाराणं भंगोवदसणया।
-अणुओ० । सू १०३ । पृ० १०९९ नैगम और व्यवहार नय की अपेक्षा से भंगोपदर्शनता इस प्रकार है-एक वचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध-आनुपूर्वी द्रव्य है, परमाणुपुद्गल अनानुपूर्वी द्रव्य है तथा द्विप्रदेशी स्कंध अवक्तव्य द्रव्य है।
बहुवचन की अपेक्षा-तीन प्रदेशी स्कंध आनुपूर्वी द्रव्य है, परमाणुपुद्गल अनानुपूर्वी द्रव्य है, द्रिप्रदेशी स्कंध अवक्तव्य है ।
द्विसंयोगी भंग का विवरण-एकवचन की असेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध और परमाणुपुद्गल-एकत्वरूप से-आनुपूर्वी और अनानुपूर्वी है । १
अथवा एकवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध और बहुवचन की अपेक्षा परमाणुपुद्गल आनुपूर्वी और अनानुपूर्वी द्रव्य है । २
अथवा बहुवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध तथा एकवचन की अपेक्षा परमाणु पुद्गल आनुपूर्वी और अनानुपूर्वी द्रव्य हैं । ३
अथवा बहुवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध और परमाणु पुद्गल आनुपूर्वी तथा अनानुपूर्वी द्रव्य हैं । ४
अथवा एकवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध और द्विप्रदेशी स्कंध पुद्गल आनुपूर्वी और अनानुपूर्वी द्रव्य हैं । १ अथवा एकवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध और बहुवचन की अपेक्षा द्विप्रदेशी स्कंध आनुपूर्वी और अवक्तव्य द्रव्य हैं। २ अथवा बहुवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कंध तथा एकवचन की अपेक्षा द्विप्रदेशी स्कंध आनुपूर्वी और अवक्तव्य द्रव्य हैं। ३ अथवा बहुवचन की अपेक्षा तीन प्रदेशी स्कध और द्विप्रदेशी स्कंध आनुपूर्वी और अबक्तव्य द्रव्य हैं । ४
अथवा एकवचन की अपेक्षा परमाणु पुद्गल और द्विप्रदेशी स्कंध पुद्गल आनुपूर्वी और अनानुपूर्वी द्रव्य हैं । १ अथवा एकवचन की अपेक्षा परमाणु पुदगल और बहुवचन की अपेक्षा द्विप्रदेशी स्कंध अनानुपूर्वी और अवक्तव्य द्रव्य हैं । २ अथवा बहुवचन की अपेक्षा परमाणु पुद्गल तथा एकवचन की अपेक्षा द्विप्रदेशी स्कंध
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org