________________
लौटने अथवा उच्च स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मान देने की दृष्टि से समय-समय पर सभा द्वारा अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किये जाते रहे हैं । गत वर्ष सभा द्वारा श्री प्रवीणचन्द्र छाबडा, श्री देवराज मेहता का अभिनन्दन किया
गया ।
सभा द्वारा सम्पन्न किये जाने वाले विभिन्न प्रयोजनों व कार्यक्रमों में जहां कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है वहां सर्व श्री रामरुप टांक, हीराचन्द जी बंद, निहाल चन्द जी पाण्डया, पं० मिलापचन्द जी शास्त्री डा० हुकमचन्द जी भारिल्ल, तिलकराज जी जैन डा० कस्तूरचन्द जी कासलीवाल, पन्नालाल जी
महावीर जयन्ती :17-4-819
Jain Education International
वांठिया, विनयचन्द जी पापडीवाल, तेजकरण जी ssor, नरेन्द्रकुमार जी सेठी, नवीनकुमार जी जैन सुरेन्द्रकुमार जी बंद, देवकुमार जी साह, मोहनलाल जी बांकीवाला, पारसलाल जी जैन नवनिधिराय जी लुहाडिया, कन्हैयालाल जी जैन विनोदकुमार जी अजमेरा, सोहनलाल जी जैन देशभूषणजी सोगानी, सुरज्ञानीलाल जी लुहाडिया पूनमचन्द जी गोधा, सुभाषचन्द जी चौधरी, प्रेमचन्द जी हैदरी, श्रीमती मोहनादेवी जी, श्रीमती सुशीलादेवी जी एवं श्रीमती निर्मलादेवी जी अजमेरा आदि के सहयोग भी भुलाये नहीं जा सकते । सभा को सुदृढ़ बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें इसी नम्र निवेदन के साथ
For Private & Personal Use Only
रतनलाल छाबड़ा मंत्री
www.jainelibrary.org