________________
जयपुर
राजस्थान प्रा० भ० महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव महासमिति ने ऐतिहासिक कार्य किया है । श्राचार्य भद्रबाहु के बाद देश में जैन एकता की बात प्रबल वेग से पिछले बीस वर्षों में उठी। पिछले दस वर्षों में एकता को प्राप्त करने के लिए बहुत ही संगठित और महत्वपूर्ण प्रयत्व हुए। राष्ट्रीय स्तर पर जब से 2500 वां निर्वाण समिति का गठन हुआ है एक सुनियोजित कार्यक्रम समस्त जैन समाज के सम्मुख उपस्थित हुआ है । राष्ट्रीय समिति से हमारी एकता को सुदृढ़ करने हेतु अनेक उपलब्धियां प्राप्त हुई है। हमने एक झण्डे को स्वीकार किया है। एक ध्वज गीत मान लिया गया है और हमें एक प्रतीक भी मिला है। प्राचार्य विनोबा भावे की प्रेरणा से भौर हमारे विद्वानों, साधुनों, श्रावकों के प्रयत्न से समस्त जैन समाज का एक मान्य ग्रन्थ श्रमण सूक्तम् तैयार हो गया है । भारत वर्ष के सभी प्रान्तों में प्रान्तीय समितियों का गठन हुआ है । सारा जन समाज आज एक प्लेट फारम पर सुन्दर ढंग से संगठित है ।
भारत के सभी प्रान्तों में इस वर्ष योजनायें बनी है और उन्हें काफी सफलतायें भी मिली हैं। राजस्थान की अपनी योजना, कार्य शैली और सगठन सभी प्रान्तों ने सर्वोपरि रहा है । हमारी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री कस्तूर भाई लाल भाई ने इसे स्वीकार किया है भौर राष्ट्रीय समिति के संगठन मंत्री श्रद्धेय रिषभदासजी रांका ने हमारी उपलब्धियों को महानतम बताया है र भूरि-भूरि प्रशंसा की है। राजस्थान में हमारी रहे हैं-
सफलताओं के तीन प्रमुख कारण
1.
2.
3.
M1
राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग और समाज के कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अफसरों का ताल मेल ।
सुनियोजित संगठन और योजनाबद्ध कार्यक्रम |
जनता में जैन एकता की भावना को सही ढंग से फैला पाना और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्त्ताओं की फौज तैयार हो जाना ।
राज्यपाल हैं । हमारे स्वर्गीय मुख्य मन्त्री श्री बरकतुल्ला खां के सभा
राज्य सरकार ने प्रारम्भ से ही भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को पूर्ण रुवि लेकर मनाया है। सरकारी स्तर पर मुख्य मन्त्री की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ है जिसके सरक्षक में समिति का गठन हो चुका था । उनके प्राकस्मिक निधन के बाद हमारे वर्तमान मुख्य मन्त्री श्री हरदेव जी जोशी समिति की हर योजना) में व्यक्तिशः रुचि ले रहे हैं भोर हर समय हर सम्भव महयोग और दिशा निर्देश दे रहे हैं । वित्त मन्त्री श्री चन्दनमल जी वेद एवं शिक्षा मन्त्री श्री खेतसिंह जी राठौड समिति के उपाध्यक्ष हैं। श्री डी. आर. महता सरकारी सचिव है। महता साहब अगस्त में विशेष प्रशिक्षण हेतु यूरोप पधार गए हैं, उनकी अनुपस्थिति में श्री बालूलाल जी पनगडिया उनके कार्यों की बहुत ही सूझ-बूझ के साथ निभा रहे हैं
ई
सरकारी समिति की कार्य समिति के सदस्य निम्न व्यक्ति है-
1.
मुख्य मन्त्री श्री हरदेव जी जोशी
2. वित्त मन्त्री श्री चन्दनमलजी बंद
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org