________________
श्री सुदेशभूषणजी सौगाणी, मुन्नीलालजी जैन, कैलाशचन्दजी वैद, कपूरचंदजी पाटनी, महेशजी काला, प्रकाशजी ठोलिया, सुमेरकुमारजी सोनी ने किया है । अर्थ संग्रह हेतु सर्वश्री सुरज्ञानीचंदजी न्यायतीर्थ, ताराचन्दजी शाह, प्रकाशचंदजी ठोलिया, ज्ञानचंदजी झांझरी, बलभद्रजी जैन, महेशजी काला, सुभाषजी चौधरी, प्रवीणचन्दजी जैन, देवकुमारजी साह कैलाशचंदजी सौगानी, चिरंजीलालजी लुहाड़िया, सुमेरचन्दजी जैन, सूरजमलजी दलाल आदि ने अथक परिश्रम करके जो सहयोग दिया उनके प्रति भी प्राभार प्रकट किये बिना नहीं रह सकता।
विज्ञापनदाताओं के सहयोग का ही यह फल है कि लागत से भी बहुत कम मूल्य पर स्मारिका पाठकों के हाथों में पहुंचती है । यह पुण्य कार्य विज्ञापनदाताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है.। इस वर्ष जिन-जिन संस्थानों ने अपने विज्ञापन प्रदान कर हमें सहयोग प्रदान किया है उनका हम हृदय से आभार मानते हैं तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के सहयोग की प्राशा करते हैं।
__ स्मारिका का प्रस्तुत अंक कैसा है यह निर्णय करना हमारा काम नहीं है। पाठकों से हमारा अनुरोध है कि इसमें रहने वाली श्रुटियों की ओर हमारा ध्यान प्राकर्षित करते रहें जिससे कि तद्नुरूप उनमें सुधार होता रहे । इस वर्ष की स्मारिका पर आपका अभिमत साग्रह आमंत्रित है।
स्मारिका का मुद्रण कार्य मूनलाइट प्रिंटर्स जयपुर ने किया है। स्मारिका समय पर उनके सहयोग के बिना पहुंचना संभव नहीं था । एतदर्थ संस्थान के मालिक श्री महावीर प्रसाद जैन तथा उनके सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र हैं।
बाबूलाल सेठी
__ मंत्री
राजस्थान जैन सभा, जयपुर
, बलभद्र जैन
Nm
महावीर जयंती समारोह १६७७ संयोजक
सह संयोजक 1. निबन्ध प्रतियोगिता श्री प्रकाशचन्द जैन
श्री बुद्धिप्रकाश भास्कर 2. संगीत संध्या
,, जवाहरलाल जैन 3. भाषण प्रतियोगिता
, प्रकाशचन्द जैन
,, कैलाशचन्द गोधा प्रभात फेरी
, प्रकाशचन्द ठोलिया ,, कैलाशचन्द सोगानी 5. महिला सम्मेलन कुमारी प्रीति जैन
श्रीमती मोहना देवी जैन 6. जुलूस
श्री हीराचन्द वैद
श्री प्रकाशचन्द ठोलिया 7. सांस्कृतिक समारोह ,, तिलकराज जैन
,, कैलाशचन्द गोधा 8. अर्थ संग्रह , सुरज्ञानीचंद जैन
ताराचन्द साह 9. प्रचार ,, महेश काला
ज्ञान प्रकाश बक्षी 10. पंडाल व्यवस्था
,, रामचरण जैन
, लल्लूलाल जैन
(
xiv
)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org