________________
६२२]
गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती अभिवन्दन ग्रन्थ
लश्कर में ऊर्जा राज्यमंत्रिजी मध्य प्रदेश के आये थे।
गणमान्य पुरुष भी जनता के संग स्वागत करने आए थे॥ ४२ ॥ आगे के भिण्ड शहर में कलेक्टर श्री हुशियार सिंह आए। मेहगांव में एस.डी.ओ. गोहद में नगर पालिकाध्यक्षजी थे। एस.एस. कुलश्रेष्ठ विकास खण्ड अधिकारी के मन ज्योति जली। इसलिए अटेर नगर में आकर चले ज्योति संग गली-गली ॥ ४३ ॥
वह नगर मुरैना आया जो विद्वानों का गढ़ कहलाया। श्री सुमतिचंद शास्त्री ने विद्यालय प्रांगण में ठहराया। प्रान्तीय लोकनिर्माण मंत्रि बालेन्दू शुक्ला ने आकर ।
बोले चरित्र निर्माण जगत में होगा ज्ञानज्योति पाकर ॥ ४४ ॥ जौरा, मोहना, शिवपुरी और नरवर में स्वागत तैयारी। मगरौनी, कोलारस, रुठियाई में आई ज्योती प्यारी ॥ शाजापुर में भूतपूर्व वित्तमंत्री प्रान्तीय पधारे थे। उद्घाटन करने जिलाधीश श्री बी.एल. खरे भी आए ॥ ४५ ॥
उज्जैन में स्वागत हेतु जिला अध्यक्ष महोदयजी आए। जावद, मल्हारगढ़, मंदसौर, रतलाम कई अतिथी आए॥ उपमुख्यमंत्रि सोलंकीजी फिर धार नगर में मुख्य अतिथि।
श्री बाबूलालजी पाटोदी इंदौर से आए स्वागत हित ॥ ४६ ॥ इस नगरी में ही पाँच अगस्त को ज्ञानज्योति सम्पन्न हुई। इस धार नगर में ज्ञानज्योति की किरणें भी उत्पन्न हुईं। इस मध्यप्रदेश प्रवर्तन का संक्षिप्त सार लिख पाई हूँ। स्वागत की अमिट श्रृंखला में शब्दांजलि लेकर आई हूँ॥ ४७ ॥
मंत्री, उपमंत्री, जिलाधीश आदिक शासन के अधिकारी । सब जगह पधारे ज्ञानज्योति का शुभ स्वागत करने भारी॥ ज्योती का चिरसंस्मरण सभी का मन आह्लादित करता है। आगे को अब प्रस्थान "चन्दनामती" ज्योतिरथ करता है ॥ ४८ ॥
अदिबिक्लिोन शावरियाबहरतनापूर
अधिवेशनांक 16
भोपाल में म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह रथ पर माल्यार्पण करते हुए
सनावद में ज्ञानज्योति, स्वागत सभा का मंच। श्री गणेशीलाल रानीवाला.. मोतीचंद जैन, ब्र. रवीन्द्र कुमार जैन, पं. नाबूलाल जमादार, जिनेन्द्र प्रसाद जैन, ठेकेदार, निर्मल कुमार सेठी, इंदरचंद चौधरी आदि ।
Jain Educationa international
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org