SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 292
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३४] वीर ज्ञानोदय ग्रन्थमाला शान्त छवि तेरी, मन में बसी है, तेरी माँ शक्ति अपार । तेरी शरण में आये जो माता, हो जाये भव से पार । तेरी है महिमा निराली माता, हमसे जो वरणी न जाये । ऐसी की रचना निराली तूने, जो जग में एक कहाये । तेरी शरणा, आके माता, जन्म सफल हो जायेगा ॥ २ ॥ माता हो माता • • • • • • • • • • • . . . . . मुझसे कभी माँ पाप न हो - जय हो माता ज्ञानमती । कोई दुःख संताप न हो - जय हो माता ज्ञानमती । जीवन भर सत्कर्म करें - जय हो माता ज्ञानमती । पालन अपना धर्म करें - जय हो माता ज्ञानमती । 'इन्दु' तुम्हें माँ नमन करे - जय हो माता ज्ञानमती । कोटि - कोटिशः नमन करे - कोटि-कोटिशः नमन करे ॥ ३ ॥ "मंगल दीप जलाएँ" - अरिञ्जय कुमार जैन, दरियाबाद [बाराबंकी] तर्ज - पहली बार मिले हैं देखे तेज जगत के, तुझ-सा तेज नहीं देखा है कहीं । शांतिसिन्धु की शिष्या, ज्ञानमती-सा तेज न देखा कहीं ॥ धन्य थी नगरी टिकैतनगर की, जहाँ पे तुमने जन्म लिया । पितु श्री छोटेलाल, मोहिनी, माँ ने कुल को धन्य किया । मंगल दीप जलाएँ। तुझ सा . . . . . . ॥१॥ मान करें सम्मान करें माँ ! हर पल तेरा ध्यान करें । लाभ मिला तेरे दर्शन का. अपने सारे कर्म कटें ॥ भव दुःख मेटनहारा । तुझ सा . . . . . ॥ २ ॥ तेरह रत्नों की माता को, अपने पथ पर लगा लिया ॥ मोहिनी से कर रत्नमती तव, निज चरणों में नमा लिया ॥ जग से न्यारी मूरत । तुझ सा . . . . . ॥ ३ ॥ कितने जीवों को माँ तुमने, भव से पार लगाया है ॥ इनमें इक चन्दनामती ने, त्याग मार्ग अपनाया है ॥ मोतीसागर क्षुल्लक सा। तुझ सा तेज .. ॥ ४ ॥ जैन अजैन जो भी आएँ माँ. इच्छित फल को पाते हैं | लाभ तेरे दर्शन का पाएँ, खाली न लौट के जाते हैं | "ए.के." शरण में आया। तुझ सा ... ॥ ५ ॥ Jain Educationa international For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012075
Book TitleAryikaratna Gyanmati Abhivandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRavindra Jain
PublisherDigambar Jain Trilok Shodh Sansthan
Publication Year1992
Total Pages822
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy