________________
मुकेरियां में भव्य स्वागत
दिनांक 11 फरवरी 2004; 11:40 बजे श्री आत्मानंद जैन सभा तथा एस.एस. जैन सभा मुकेरियां के गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्रीसंघ ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। रथ को जी.टी. रोड स्थित जैन ऑटोमोबाइल ले जाया गया, माल्यार्पण किया गया, पुष्प अर्पित किए गए। जनसमूह गुरु प्रतिमा की अलौकिकता देखते हुए मंत्रमुग्ध हो रहा था।
होशियारपुर में विजय वल्लभ रथ का भव्यातिभव्य स्वागत
दिनांक 11 फरवरी 2004 बाद
दोपहर 2:40 बजे रथयात्रा का भव्यातिभव्य स्वागत होशियारपुर
श्रीसंघ के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। जैन कॉलौनी से शोभा
यात्रा का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसने टैगोर पार्क तक विशाल रूप ले
लिया। नगर कौंसिल के उपाध्यक्ष श्री मोती लाल सूद, लुधियाना श्रीसंघ के
प्रमुख व्यक्तियों में से श्री कश्मीरी लाल जैन, श्री राजेन्द्र पाल जैन, श्री
सिकन्दर लाल जैन, श्री राजेश जैन; कांगड़ा कमेटी के प्रधान श्री नरेन्द्र
जैन, विजय वल्लभ सेना उत्तरी भारत के प्रधान श्री उमेश जैन
इत्यादि ने गुरु प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शोभा यात्रा में सम्मिलित
दोनों श्रीसंघों के भाई-बहनों ने अपने आराध्य देव गुरु वल्लभ के
अद्भुत रथ का वन्दन-अभिनन्दन जोश व उमंग के साथ किया। युवा वर्ग के ढोल की थाप पर भंगड़ा किया, महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा, श्री आत्म वल्लभ जैन डे बोर्डिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गगनभेदी जयकारे, होशियारपुर श्रीसंघ द्वारा सिक्कों की वर्षा देखने योग्य थी। श्री वासुपूज्य जैन मन्दिर पर रथयात्रा का विश्राम हुआ। रात्रि 8:15 बजे श्री मन्दिर जी के प्रांगण में आयोजित भव्य भजन संध्या में मुख्य अतिथि श्री तीक्ष्ण सूद विधायक, श्री शिव सूद M.C. ने गुरु प्रतिमा को माल्यार्पण किया। गुरु भक्तों ने अपने मधुर भजनों द्वारा गुरु महिमा गाई।
151
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
87
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org