________________
पालीताणा
साधनपुर
विजय वल्लभ
जोधपुर
अहमदाबाद
तथा धमाका रक्षण
उमेश जैन
प्रधान
मुम्बई पुणे
बीकानेर
बड़ोदरा उज्जैन
कार्यिण
सेना (उत्तरी
होशियारपुर
दिल्ली
बैंगलो
चण्डीगढ़
हैदराबाद
हरिद्वार
कोयम्बटूर
मुरादाबाद
विजयवाड़ा
गूँज उठा विजय वल्लभ का नाम पूरे भारतवर्ष भर में
‘विजय वल्लभ सेना ने किया धमाल'
कलिकाल कल्पतरु, अज्ञान तिमिर तरणि, भारत दिवाकर, पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. के स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी वर्ष 2003-2004 में विजय वल्लभ सेना द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम
सम्पूर्ण भारतवर्ष में
विजय वल्लभ रथयात्रा का कुशल संचालन
विजय वल्लभ सेना (उत्तरी भारत)
ට0
स्थापना तिथि : प.पू. पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. की पुण्य तिथि सन् 2002 स्थापना प्रेरक : प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी म.सा. उद्देश्य : धर्म तथा धर्मी का रक्षण
जैन धर्म-दर्शन-साहित्य के शिक्षण हेतु पुस्तकों का प्रकाशन
भारतवर्ष के विभिन्न नगरों के जैन स्कूलों में जैन धर्म-दर्शन- साहित्यइतिहास के शिक्षण हेतु एक पीरियड निश्चित किया जा रहा है तथा इस पीरियड में शिक्षण हेतु पुस्तकों का प्रकाशन में सहयोग किया जा रहा है, यह पुस्तकें प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी म.सा. द्वारा लिखित हैं।
विजय वल्लभ सेना को सकल जैन समाज का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। तथा 'धर्म व धर्मी' के रक्षण हेतु भविष्य में भी सहयोग अपेक्षित है।
प्रो. राजेन्द्र कुमार जैन अमृत जैन
सचिव
कोषाध्यक्ष
विधिकारक टीम
वर्तमान गच्छाधिपति जी द्वारा प्रशिक्षित विजय प.पू. वल्लभ सेना की विधिकारक टीम ने उत्तर भारत के विभिन्न नगरों लुधियाना, अम्बाला, जालंधर, यमुनानगर, मेरठ, मुरादाबाद, कपूरथला, नकोदर, जीरा आदि नगरों के श्री जिनमन्दिरों में अठारह अभिषेक, श्री भक्तामर महापूजन करवा कर धर्म के नए आयाम स्थापित किए हैं तथा और भी आगे बढ़ने की भावना है।
दिनेश जैन
उपप्रधान
For Private & Personal Use Only
राजेश जैन
उपप्रधान
संजीव जैन सह-सचिव
नीरज जैन सह कोषाध्यक्ष