________________
दर्शन दिग्दर्शन
| षड्जीव निकाय-सुरक्षा ही पर्यावरण-सुरक्षा |
- मुनि धर्मचन्द
“पीयूष"
जैन दर्शन का मौलिक प्रतिपादन है - षटजीवनिकाय। भ. महावीर ने २५०० वर्ष पूर्व प्रतिपादित किया कि त्रसकाय (चलते फिरते जीवों की तरह स्थावरकाय - पृथ्वी, पानी, अग्नि, वायु व वनस्पतिकाय में भी आत्मसत्ता है। हिंसा-अहिंसा की सूक्ष्मतम विवेचना को एक बार छोड़ दें तो भी मानव जीवन को सुरक्षित रखने हेतु षटजीव निकाय की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। प्रकृति का संतुलन, पर्यावरण-क्षुद्रतम त्रस-स्थावर जीवों के अस्तित्व पर ही निर्भर है। उनका हनन, अपने आपका हनन है। आचारांग सूत्र का सूक्त है – “तुमंसि नाम सच्चेवजं हंतव्वं ति मन्नसि" - जिसका तू हनन करना चाहता है, वह ओर कोई नहीं, तू स्वयं है-अर्थगंभीर इस एक वाक्य में पर्यावरण संरक्षण का संपूर्ण रहस्य छुपा हुआ है।
__ आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व वैज्ञानिक यंत्रों के सर्वथा अभाव में स्फटिक सम ज्ञान से साक्षात देखकर सर्वज्ञ महावीर ने कहा था -पानी की एक बूंद तथा सूई की नोक टिके जितनी वनस्पतिकाय में असंख्य अनंत जीव होते हैं। वे श्वासोच्छवास लेते हैं, हर्ष-शोक के संवेदनों से युक्त होते हैं। आज उक्त सत्य को पुष्ट करने वाले वैज्ञानिक तथ्य सामने आ रहे हैं - इलाहाबाद गवरमेंट प्रेस में छपी-'सिद्ध पदार्थ विज्ञान' नामक पुस्तक में कैष्टन स्कोर्सबि ने एक पानी की बूंद में खुर्दबीन से ३६४५० जीव देखे । भारत के वैज्ञानिक जगदीशचन्द्र वसु ने प्रयोगों से सिद्ध कर दिया कि पेड़पौधों में भी पशु-पक्षी व मनुष्यों की तरह जीवन होता है। वे हर्ष-शोक से अनुप्राणित और शत्रु-मित्र व मानापमान के प्रति संवेदनशील होते हैं। परीक्षण हेतु वैज्ञानिकों ने दो पौधे रोपे, एक पौधे की वे प्रतिदिन खूब तारीफ करते, पुचकारते, सहलाते, खूब फलने फूलने का आशीर्वाद देते। दूसरे को प्रतिदिन कोसते, दुत्कारते, अभिशाप की भाषा में कहते -- तू फलेगा फूलेगा नहीं,
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org