________________
[
११
सरकार के उदाहरण को द्रष्टि में रखते हुए राज्य सरकार समिति को विविध कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु १३ लाख रुपये का अनुदान उपलब्ध कर देगी किन्तु इस बीच राज्य की आर्थिक स्थिति विषम हो जाने के कारण राज्य सरकार केवल ६॥ लाख रुपये का ही अनुदान देने के लिए सहमत हुई और उन्होंने यह अपेक्षा की कि समिति शेष व्यय दान आदि से धन संग्रह करके पूरा करे । उक्त ६५००००।- की धनराशि में से भी अब तक केवल रुपया ३,२५००० का ही अनुदान समिति को प्राप्त हो पाया है। समिति द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए अनुदान की रु. ३,२५,००० की शेष धनराशि का मिलना भी आवश्यक है और उसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। .
उपयुक्त मात्रा में धन राशि उपलब्ध न होने के कारण समिति को अपने कई कार्यक्रम स्थगित कर देने पड़े हैं तथा शेष में संशोधन करना पड़ा है। दान प्राप्ति
राज्य समिति की अपील पर समिति को निम्नलिखित सज्जनों एवं संस्थाओं से उनके नाम के सम्मुख अंकित धनराशि दान स्वरूप प्राप्त हुई है जिसके लिए समिति उनकी अभारी है:१. श्री निर्मल कुमार जैन, हरखचन्द्र फ्लोर मिल, सीतापुर
रु. ५,०००.०० २., भगवान महावीर २५० वाँ निर्वाण महोत्सव, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय समिति,श्री नरेन्द्र कुमार जैन, देहरादन, के माध्यम से
रु. ५,०००.०० ३. , श्रीमती जेड० एस० कोठारी, श्री संग्राम सिंह कोठारी, चेयरमैन हिंदालको, रेनुकूट मिर्जापुर के माध्यम से
रु. २,०००.०० ४. , सागरमल चौरडिया, वाराणसी
रु. १,१०१-०० भंवरीलाल अग्रवाल, स्वास्तिक ट्रेडर्स, बाराबंकी
रु. १,००१-०० ६. , डा० ज्योति प्रसाद जैन, लखनऊ
रु. १०१-०० ७. , नरेन्द्र कुमार जैन देहरादून
रु. १०१-०० , रतनलाल जैन, बिजनौर
१७०.०० ९., लक्ष्मी चन्द्र जैन, मथुरा
रु. १६३-४५ १०. , कल्याणकुमार 'शशि', रामपुर
रु. १६२-२० ११. , इन्द्रजीत जैन, कानपुर
। १०७-८५ १२. , हंसराज जैन, रायबरेली
७०-२० १३. , महावीर प्रसाद जैन इंजीनियर, लखनऊ
रु. ५४-०० १४. , विजय सिंह बोकड़िया, कानपुर
५३-८५ १५. , शुभकरन जैन, कानपुर
५३-८५ १६. , भंवरलाल सेठिया, कानपुर
रु. ५३-८५ १७., रमेश चन्द्र जैन, मैनेजर जैन धर्मशाला, लखनऊ के माध्यम से
रु. १५२-००
योग रु. १५,३४५-२५ निम्नलिखित सज्जनों एवं संस्थाओं से इस स्मृति ग्रन्थ में भगवान महावीर के प्रति श्रद्धांजलि ज्ञापन हेतु उनके सामने अंकित धनराशियां प्राप्त हुई:१. श्री भगवान महावीर स्मृति केन्द्र, रायबरेली
रु. १०००
*
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org