________________
संसद् सदस्य (लोक सभा) 23, फिरोजशाह रोड
नई दिल्ली
फोन : 385003
जैन समाज के हित के लिए भारत के प्रमुख दिगम्बराचार्य, श्रेष्ठ अध्यात्मयोगी, महान् धर्मसाधक, निस्पृह तपोनिधि, शलाका पुरुष, विश्वबन्धुत्व के महान् संदेशवाहक, सरस्वती पुत्र श्री देशभूषण जी ने जिन परिस्थितियों में पदयात्रा द्वारा सारे भारतवर्ष का भ्रमण किया, जिस प्रकार अंग्रेजी शासकों, राजे-रजवाड़ों की अनेक प्रतिबन्धात्मक आज्ञाओं का उल्लंघन कर जनकल्याण के लिए मार्च किया है यह शब्दों द्वारा वर्णन करना सम्भव नहीं है । मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि ऐसे महान् कालजयी युगसाधक की तप -साधना के ५१ वर्ष पूर्ण होने पर जो विशाल अभिनन्दन ग्रन्थ प्रकाशित होने जा रहा है, वह निश्चित रूप से जैन समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा । मेरी ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें स्वीकार करें ।
MEMBER OF PARLIAMENT (LOK SABHA)
hom
आस्था का अर्ध्य
Jain Education International
समस्या प्रश्न
अजमेर रोड, हीरा पुरा, जयपुर फोन : 76980 पिंक सिटी फिल्मस, जयपुर फोन : 75069 छवि सिनेमा, सूरतगढ़ फोन 31 मोटाराम भवन, सूरतगढ़ फोन: 85-3-86
यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आप महान् कालजयी युगसाधक आचार्यरत्न दिगम्बराचार्य श्री देशभूषण जी महाराज की उत्कृष्ट दिगम्बरी साधना के ५१ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "आस्था और चिन्तन" शीर्षक से एक विशाल अभिनन्दन ग्रन्थ महाराजश्री के कर कमलों में भेंट करने जा रहे हैं ।
ह०/
मनफूल सिंह चौधरी
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि महाराजश्री के सद्प्रयास से लोगों को नई स्फूर्ति, साहस एवं मार्गदर्शन मिलता रहे और उनकी कृति अमर रहे । मैं इस ग्रंथ के सफल प्रकाशन एवं विशाल लोकप्रियता में अपने को शरीक मानता हूँ ।
For Private Personal Use Only
2, नार्थ एवेन्यू, नई दिल्ली
11-3-1986
ह० /कालीप्रसाद पाण्डेय
१५
www.jainelibrary.org