________________
२३४
कर्मयोगी श्री केसरीमलजी सुराणा अभिनन्दन ग्रन्थ : द्वितीय खण्ड
...........................................................................
पाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय की उपलब्धियां
संख्या
वर्ष
प्रवृत्ति का नाम
सफलता का स्थान छात्र का नाम
१९६९-७०
उपविजेता द्वितीय
सफेंक
१९७०-७१
तृतीय
बास्केट बाल १५०० मीटर दौड़ तश्तरी फेंक १५०० मीटर दौड़ ऊँची कूद हेमर फैंक हाकी फुटबाल
१९७१-७२
१९७३-७४
हाकी
द्वितीय तृतीय प्रथम उपविजेता उपविजेता उपविजेता द्वितीय प्रथम द्वितीय द्वितीय द्वितीय प्रथम प्रथम उपविजेता प्रथम
विद्यालय मदनसिंह
१० (ब) मगाराम चौधरी १० (अ) गमनाराम १० (अ) अर्जुनसिंह राजपूत १० (अ) समाराम विद्यालय विद्यालय विद्यालय भंवरसिंह परिहार १० (ब) भंवरसिंह परिहार १० (ब) युधिष्ठिरसिंह कछवाहा - नारायणसिंह राजपुरोहित ११ गौतमचन्द मूथा गौतमचन्द मूथा गौतमचन्द मूथा विद्यालय जगदीशसिंह ___ ११ (ब)
२०० मीटर दौड़ भाला फेंक हेमर फैक बाधा दौड़ उछलकूद २०० मीटर दौड़ तश्तरी फैक बैडमिन्टन ११० मीटर बाधादौड़ ११० मीटर बाधा दौड़ चक्का फैक २०० मीटर दौड़ हाकी
१९७४-७५
१९७६-७७
द्वितीय
मीठालाल बाफणा
१० (अ)
११ (ब)
द्वितीय द्वितीय उपविजेता
जगदीशसिंह गोपालप्रसाद गुप्ता विद्यालय
२२.
१९७९-८०
साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगितायें एवं उपलब्धियाँ
समय-समय पर विद्यालय में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं, जिनमें छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का व्यक्तित्व निखरता है, उनमें आत्म-विश्वास जाग्रत होता है और रुचिसम्पन्नता बढ़ती है। साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिन्दी व अंग्रेजी वाद-विवाद, कविता पाठ, कहानी, निबन्ध आदि लिखना, एकाभिनय, विचित्र वेषभूषा, सुगम संगीत, हिन्दीअंग्रेजी सुलेख, चित्रकला, सामूहिक संगीत आदि सम्मिलित हैं । इनसे सम्बन्धित कार्यक्रम विभिन्न उत्सवों व समारोहों पर भी आयोजित किये जाते हैं तथा विद्यालयों में ही अन्तर्दलीय व्यवस्था के अनुसार विभिन्न दलों में प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किये जाते हैं । विद्यालय से चुने हुए छात्रों को क्षेत्रीय व जिला स्तर पर भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाता है । पाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने समय-समय पर प्रदर्शन कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है, उसका विवरण इस प्रकार है
0..............
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.