________________
२०२
कर्मयोगी श्री केसरीमलजी सुराणा अभिनन्दन ग्रन्थ : द्वितीय खण्ड
"-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.-.... २. योजना सप्ताह-इसके अन्तर्गत एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम चलते हैं, यथा(अ) राज्यस्तरीय प्रतियोगितायें-इसमें प्रथम 'सुगनी देवी सुराणा अखिल राजस्थान अन्तर्महाविद्यालय
अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है तथा द्वितीय 'श्रीमती सुन्दर बाई सुराणा
अखिल राजस्थान अन्तर्महाविद्यालय संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। (ब) स्थानीय प्रतियोगितायें-(१) सामान्य प्रतियोगिता
(२) पत्रवाचन प्रतियोगिता (३) चार्ट प्रतियोगिता
(४) हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता । सर्वेक्षण कार्यक्रम-मंच के तत्त्वाधान में प्रत्येक वर्ष शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देशित किसी विषय पर सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
विभिन्न प्रतियोगितायें--(i) श्री जुगराज सेठिया शैक्षिक पुरस्कार--श्री जुगराज जी सेठिया की स्मृति में श्री ताराचन्द जी सेठिया द्वारा प्रदत्त राशि से प्रत्येक संकाय (Faculty) में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पदक से विभूषित किया जाता है।
(ii) श्री सोहनलाल जी दूगड़ ट्रस्ट कलकत्ता विशेषक पदक-यह पदक प्रति कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है । इसका शुभारम्भ सन् १९७६ से किया गया ।
(१) श्रीयुत केसरीमल जी सुराणा अखिल भारतीय अन्तर्महाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता-इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए त्यागमूर्ति कर्मयोगी श्रीयुत केसरीमलजी सुराणा ने १५५१-०० की धनराशि महाविद्यालय को भेंट की है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष छात्र कल्याण परिषद के तत्त्वाधान में आयोजित की जाती है। इसमें औसतन १५ प्रतियोगी दल भाग लेकर प्रतियोगिता को जीवंत बना देते हैं।
(२) श्रीमती सुन्दरबाई सुराणा अखिल राजस्थान अन्तर्महाविद्यालय संगोष्ठी प्रतियोगिता-इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती सुन्दरबाई सुराणा ने महाविद्यालय को ११५१-०० की धनराशि भेंट की है । यह प्रतियोगिता योजना मंच के तत्वाधान में आयोजित की जाती है। इसमें औसतन ७ प्रतियोगी दल भाग लेते हैं।
(३) श्रीमती सुगनीबाई सुराणा अखिल राजस्थान अन्तर्महाविद्यालय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता-इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिये विनम्र एवं धार्मिक विचारों से विभूषित श्रीमती सुगनीबाई सुराणा ने ११५१-०० की राशि महाविद्यालय को प्रदान की है। यह प्रतियोगिता योजना मंच के तत्वाधान में आयोजित की जाती है तथा इसमें औसतन ५ दल भाग लेते हैं।
(४) श्री एम० बी० मोतीलाल धोका अखिल राजस्थान अन्तर्महाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिताइस प्रतियोगिता के लिए रु. ११५१-०० की धनराशि उत्साही एव मृदुभाषी कार्यकर्ता श्रीयुत मोतीलाल जी सा. धोका के द्वारा दी गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्र कल्याण परिषद के तत्त्वाधान में किया जाता है तथा राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग १० दल प्रतियोगिता हेतु भाग लेते हैं।
(५) प्रो० बी० एल० धाकड़ जनरल चैम्पियनशिप-यह चैम्पियनशिप मानव हितकारी संघ राणावास के वर्तमान अध्यक्ष एवं शिक्षाविद अर्थशास्त्री प्रो० धाकड़ साहब द्वारा प्रदान की जाती है। इन्होंने इसके लिए महाविद्यालय को एक शिल्ड बनाकर भेंट की है जो प्रतिवर्ष जनरल चैम्पियन को दी जाती है।
(६) मो० एस० सी० तेला सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी प्रतियोगिता-यह चैम्पियनशिप श्री तेरापंथ महाविद्यालय राणावास के वर्तमान प्राचार्य, कुशल प्रशासक एवं अर्थशास्त्री प्रो. तेला साहब द्वारा प्रदान की जाती है। इन्होंने
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org