________________
अभिनन्दनों का आलोक
१४५
आपने राणावास में अखिल भारतीय महिला शिक्षण संघ की स्थापना की। इस पुनीत कार्य में आपकी सहधर्मिणी श्रीमती सुन्दरबाई सुराणा का अद्वितीय सहयोग रहा है। इस शिक्षण संघ के अन्तर्गत बाल मन्दिर, माध्यमिक कन्या विद्यालय व बालिका छात्रावास आप ही के मार्गदर्शन में संचालित हैं। धार्मिक व नैतिक शिक्षा के हामी!
अणुव्रत-अनुशास्ता युग प्रधान आचार्य श्री तुलसी के सन्देश को आप अणुव्रत व धार्मिक परीक्षाओं तथा संत सतियों के प्रवचन आदि माध्यमों के द्वारा पहुंचा रहे हैं । प्रचलित शिक्षा के साथ ही बालक-बालिकाओं में चारित्रिक गुणों का विकास हो यह आपके जीवन का लक्ष्य रहा है।
आपका अनमोल जीवन शिक्षण संघ की प्रगति के लिए आगामी कई वर्षों तक प्रेरणा प्रदान करता रहे, यही कामना है । आप चिरायु हों, जिनेश्वरदेव से यही प्रार्थना है।
हम है आपके
अध्यापक व छात्रगण श्री पी. एच. रूपचन्द डोसी जैन माध्यमिक विद्यालय
गुडा रामसिंह (पाली)
02.
GAANOPS
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org