SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 172
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तुम्हारे कर्म की गाथा साध्वी श्री धर्मप्रभा (राजगढ़) तुम्हारे कर्म की गाथा, युगों-युगों तक विश्व गायेगा । साधना त्याग संयम से, प्रेरणा नित्य पायेगा | तुम्हारी साधना उज्ज्वल, तुम्हारी भावना निर्मल । धो रहे त्याग तप-जल से, प्रतिपल कर्म का कलिमल | फूल से सुरभिमय मानस में, श्रद्धा का अमल परिमल । बहुत दुर्लभ है मिलना, मेरु सा सुदृढ़ मनोबल ॥ Jain Education International 'विद्याभूमि' जणाय रे काका, नाम रोशन किनो ओ ॥ २ ॥ केशरी त्यागी, तपस्वी थां सा काका, देख्या नहीं जग मांही ओ, ग्याराव्रत धारी ने बाबा, नामी नाम दीपायो ओ ॥ ३॥ केशरी झाड़ लगायो 'सुमति सदन' सहस्रां फूल खिलग्या ओ सहस्रां ही खिलरया हैं काका, सहस्रां ही खिलजासी ओ ||४|| केशरी कालेजां पर कालेजां बणायरे, लाखां रुपिया बटोर्या ओ, नहीं देवण वालो भी धरे ने, नतमस्तक हुई देईग्यो ओ ||५|| केशरी 'नारी शिक्षा' री थी जरूरत, वा भी पूरी कीनी ओ, काव्यान्जलि प्रेरणाय गृहीजीवन, संघ महिमा बढ़ायेगा । तुम्हारे कर्म की गाथा, युगों-युगों तक विश्व गायेगा || तुम्हारा धन्य है जीवन, तुम्हारा सफल है क्षण-क्षण | कर दिया है सकल अर्पण, छात्र संस्था को तन-मन-धन ॥ तोड़कर मोह के बन्धन, कर रहे आत्म-संशोधन । शुद्ध संस्कार का सर्जन, छात्रगण में प्रफुल्लित मन ॥ प्रवाहित ज्ञान की गंगा, यहाँ स्नातक नहायेगा । तुम्हारे कर्म की गाथा, युगों-युगों तक विश्व गायेगा ॥ शुष्क धरणी हुई धन्या, पुण्यस्थली आज बन पाई। देश में आज अच्छी ख्याति, विद्याभूमि ने पाई ॥ तुम्हारा सुयश कण-कण में, बज रही विजय शहनाई । तुम्हारे श्रम का पा सिंचन, यह मरुधर भूमि सरसाई ॥ लगाया बीज जो तुमने, विटप बन लहलहायेगा । तुम्हारे कर्म की गाथा, युगों-युगों तक विश्व गायेगा ॥ 00 केशरीमलसा थां ने ओ, म्हें भूलाला नहीं जुग-जुग ओ, ज्ञान री ज्योत जगाय रे काका, म्हांरो जनम सुधार्यो हो || १ || केशरी 'राणावास' बसायो राणामाली, थां रा पगल्या पड्या ओ, ठाटदार स्कूल बगीचो, छात्रावास भी 'सर्व-धर्म- समन्वय' काका, सच्चे दिल सुं कट्टर 'तेरापंथी' होयर, 'मन्दिर' सुन्दर अभिनन्दन री इण वेला पर, 'प्रेम' री अर्जी सुणज्यो ओ, जुग-जुग तक जीवी ने काका, 'स्कूल' री सेवा करज्यो ओ ||८|| केशरी C बणायो ओ ||६|| केशरी धारय ओ, बणायो ओ ॥७॥ | केशरी For Private Personal Use Only १०३ O श्री वी० प्रेमराज भंसाली (बंगलोर) जनम सुधा ओ Tootoo www.jainelibrary.org
SR No.012044
Book TitleKesarimalji Surana Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmal Tatia, Dev Kothari
PublisherKesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
Publication Year1982
Total Pages1294
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy