________________
कदम कदम पर पुष्प खिले है महाराष्ट्र की पावन धरा पर
पू. मुनिराज श्री लेखेन्द्र शेखर विजयजी
मुनिराज श्री लोकेन्द्र विजयजी म.सा. ने दो वर्षो में समस्त महाराष्ट्र प्रदेश में धर्म क्रान्ति का शंखनाद कर अभिनव कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी झलक की है ये रंगीन चित्रावली
श्री मोहन खेडा तीर्थ से वि.सं. २०४५ मागशिर्ष कृष्णा २ दिनांक २५ नवम्बर १९८८ को महाराष्ट्र की भूमी पर विचरण करने हेतु गुरुदेव का परम आशिर्वाद प्राप्त कर शुभ संकल्प के धनी पूज्य मुनिराज श्री लेवेन्द्र शेखर विजयजी "शार्दूल"
मुनिराज श्री लोकेन्द्र विजयजी
For Private & Personal Use Only