________________
कांतिलाल भूरिया मंत्री, आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
निवास : बी-१९,७४ बंगला
कार्यालय : ५५०७६१ दूरभाष निवास : ५५५६७४
पत्र क्रमांक :............
दिनांक ३०/६/९७.....
संदेश
परम पूज्य व्याख्यान वाचस्पति साहित्याचार्य श्रीमद् यतीन्द्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रन्थ का प्रकाशन होने जा रहा हैं यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। स्मारक ग्रन्थ के प्रकाशन की सोच एवं प्रयास अविनय कदम के साथ - साथ सराहनीय प्रयास हैं। मैं इस ग्रन्थ के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूं।
आशा है, यह ग्रन्य पाठकों श्रद्धालु श्रोताओं एवं अध्येताओं के लिये प्रेरणा का कार्य करेगा।
शुभकामनाओं सहित।
कांतिलाल भूरिया
प्रति, प्रधान संपादक, आचार्य श्रीमद् यतीन्द्रसूरि दीक्षा, शताब्दी स्मारक, ग्रंथ, ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी श्रमण श्री मोहनखेड़ा तीर्थ, पो. राजगढ़, जिला - धार
www.jainelibrary.orni
Jain Education International
For Private & Personal Use Only