________________
दैनिकभास्कर
नईदुनिया
इन्दौर - रविवार, 26 नवम्बर 2000 शताब्दी ग्रंथ का विमोचन तथा श्रेष्ठीजनों
का सम्मान समारोह आज जावरा (निप्र)। ज्योतिषाचार्य, शासनदीपक, मालवरत्न मुनिराज जयप्रभविजयजी म.सा. द्वारा संयोजित श्रीमद् यतीन्द्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ का विमोचन समारोह श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक मंडल जावरा के तत्वावधान में २६ नवंबर को विविध कार्यक्रमों के साथ होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री राजेंद्र जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेंद्र गोखरू एवं सचिव अभय चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य शासनदीपक, मालवरत्न मुनिराज जयप्रभविजय श्रमण, पन्यास प्रवर रविन्द्रविजय गणिवर्य, तपस्वी मुनिराज जयशेखर विजय आत्मार्थी, ज्योतिष सम्राट मुनिराज, ऋषभचंद्रविजय म.सा. विद्यार्थी, युवा प्रकोष्ठ मुनिराज हितेशचंद्र विजय श्रेयस, युवा मनीषी मुनिराज दिव्यचंद्रविजय सुमन एवं विदुषी साध्वीजी महेंद्रश्री जी, सेवाभावी साध्वीजी संघवण श्री जी आदि श्रमणी मंडल की पावन निश्रा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुनादेवी, स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क मंत्री सुभाष सोजतिया, कृषि मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा, उद्योगमंत्री नरेन्द्र नाहटा, क्षेत्रीय सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय, सीतामऊ के विधायक कुँ. भारतसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के आगमन की संभावना है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री गोखरू एवं श्री चोपड़ा ने बताया कि दोपहर १२.३९ बजे पीपलीबाजार जैन मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर ३.०० बजे श्रीमद् राजेंद्रसूरि जैनदादावाड़ी पहुँचेगी, जहाँ श्रीमद् यतींद्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ का विमोचन समारोह संपन्न होगा । इस अवसर पर अ.भा. श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ में अपना अमूल्य योगादन देने वाले देश-प्रदेश के गुरुभक्त श्रेष्ठिवों का बहुमान भी किया जायेगा। समारोह के अंत में संपूर्ण नवकार मंत्राराधक जैन समाज के स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है।
इस संपूर्ण आयोजन का लाभ खाचरौद निवासी राजमल मन्नालाल नागदापरिवार, मनावर निवासी, रमेशचंद्र माँगीलाल खटोड़ परिवार, मुंबई निवासी राजेंद्र मेहता परिवार ने लिया है। इस अवसर पर आगम वाचस्पति डा. सागरमल जैन, शाजापुर एवं डा. रमणभाई ची. शाह, मुंबई के प्रवचनों का लाभ भी प्राप्त होगा। श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय जैन श्वेतांबर श्रीसंघ अध्यक्ष जीतमल लुक्कड़ कार्यवाहक अध्यक्ष माणकलाल कोठारी, श्रीमद् राजेंद्र सूरि जैन दादावाड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष सुजानमल आंचलिया, श्रीमद् यतींद्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ विमोचन समिति स्वागताध्यक्ष बाबूलाल खेमसरा, कार्यक्रम संयोजक धरमचंद चपड़ोद ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रतलाम - रविवार, 26 नवम्बर 2000 श्रीमद् यतींद्रसूरि दीक्षा शताब्दी ग्रंथ का विमोचन आज, शोभायात्रा निकलेगी
रतलाम (निप्र)। राष्ट्रसंत शिरोमणि, गच्छाधिपति वर्तमानाचार्य श्रीमद् विजय हे मेन्द्रसूरीश्वर के आज्ञानुवर्ती ज्योतिषाचार्य, शासनदीपक, मालवरत्न मुनिराज जयप्रभविजयजी म.सा. द्वारा संयोजित श्रीमद् यतीन्द्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ का विमोचन समारोह श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक मंडल जावरा के तत्वावधान में २६ नवंबर को विविध कार्यक्रमों के साथ होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री राजेंद्र जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेंद्र गोखरू एवं सचिव अभय चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य शासनदीपक, मालवरत्न मुनिराज जयप्रभविजय श्रमण, पन्यास प्रवर रविन्द्रविजय गणिवर्य, तपस्वी मुनिराज जयशेखर विजय आत्मार्थी, ज्योतिष सम्राट मुनिराज, ऋषभचंद्रविजय म.सा. विद्यार्थी, युवा प्रकोष्ठ मुनिराज हितेशचंद्र विजय श्रेयस, युवा मनीषी मुनिराज दिव्यचंद्रविजय सुमन एवं विदुषी साध्वीजी महेंद्रश्री जी, सेवाभावी साध्वीजी संघवण श्री जी आदि श्रमणी मंडल की पावन निश्रा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुनादेवी, स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क मंत्री सुभाष सोजतिया, कृषि मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा, उद्योगमंत्री नरेन्द्र नाहटा, क्षेत्रीय सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय, सीतामऊ के विधायक कुँ. भारतसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के आगमन की संभावना है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री गोखरू एवं श्री चोपड़ा ने बताया कि दोपहर १२.३९ बजेपीपलीबाजार जैन मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर ३.०० बजे श्रीमद् राजेंद्रसूरिजैन दादावाड़ी पहुँचेगी, जहाँ श्रीमद् यतींद्र सूरिदीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ का विमोचन समारोह संपन्न होगा। इस अवसर पर अ.भा. श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ में अपना अमूल्य योगादन देने वाले देश-प्रदेश के गुरुभक्त श्रेष्ठिवों का बहुमान भी किया जायेगा। समारोह के अंत में संपूर्ण नवकार मंत्राराधक जैन समाज के स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है । इस संपूर्ण आयोजन का लाभ खाचरौद निवासी राजमल मन्नालाल नागदा परिवार, मनावर निवासी, रमेशचंद्र माँगीलाल खटोड़ परिवार, मुंबई निवासी राजेंद्र मेहता परिवार ने लिया है। इस अवसर पर आगम वाचस्पति डा. सागरमल जैन, शाजापुर एवं डा. रमणभाई ची. शाह, मुंबई के प्रवचनों का लाभ भी प्राप्त होगा। श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय जैन श्वेतांबर श्रीसंघ अध्यक्ष जीतमल लुक्कड़ कार्यवाहक अध्यक्ष माणकलाल कोठारी, श्रीमद् राजेंद्र सूरि जैन दादावाड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष सुजानमल आंचलिया, श्रीमद् यतींद्र सूरि दीक्षा शताब्दी स्मारक ग्रंथ विमोचन समिति स्वागताध्यक्ष बाबूलाल खेमसरा, कार्यक्रम संयोजक धरमचंद चपड़ोद ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org