SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 11
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा (संस्थापित सन् १९२८) १८ - डी, सुकियस लेन, कोलकाता ७००००१ (सोसायटी एक्ट १९६० के अन्तर्गत पंजीकृत) १. शिक्षा : क. श्री जैन विद्यालय (संस्थापित सन् १९३४) १८ डी, सुकियस लेन, कोलकाता ७००००१ (उच्च माध्यमिक विद्यालय, पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं पश्चिम बंग उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त, संप्रति ३००० छात्र अध्ययनरत ) ख. श्री जैन विद्यालय (सन् १९९२) लड़कों के लिए २५/१, बन बिहारी बोस रोड, हावड़ा- ७११ १०१ (उच्च माध्यमिक विद्यालय, पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं पश्चिम बंग उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त) संप्रति २१०० छात्र अध्ययनरत श्री जैन विद्यालय (सन् १९९२) लड़कियों के लिए (पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं पश्चिम बंग उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त) संप्रति २००० छात्राएँ अध्ययनरत हावड़ा में लड़कियों के लिए प्रस्तावित स्नातकीय महाविद्यालय श्री जैन शिल्प शिक्षा केन्द्र (१९८६-८७ ) १८- डी, सुकियस लेन, कोलकाता - ७००००१ (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय कक्षा १० एवं कक्षा १२ लड़कियों के लिए) मानव विकास एवं संसाधन मंत्रालय के नेशनल ओपन स्कूल के अन्तर्गत सम्प्रति १५० छात्राएँ अध्ययनरत हरखचंद कांकरिया जैन विद्यालय, जगदल कक्षा ९, ६०० छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत सागर माधोपुर में तारादेवी कांकरिया प्राथमिक विद्यालय की स्थापना ग. घ. ङ. च. छ. झ. गुजरात के भूकम्प प्रभावित क्षेत्र कच्छ भुज में माँ आशापुरा इगलिश मिडियम प्राइमरी स्कूल का दिनांक ६ जनवरी २०० को उद्घाटन । श्री वीरायतन द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय में ६ कमरों के एक प्रखंड हेतु आधिक सहयोग । अशोक नगर (पश्चिम बंगाल) में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना। ञ. सभा खण्ड/ १ Jain Education International २. महिला उत्थान एवं विकास क. क. ३. ग्रामांचल विकास (बुक बैंक योजना) : श्री जैन बुक बैंक योजना (१९७९) १८- डी, सुकियस लेन, कोलकाता ७००००१ ख. निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण ग. ग्रामांचलों में विद्यालयों का निर्माण एवं जर्जर विद्यालयों का पुननिर्माण ( सम्मति दो ग्रामों के कार्यारम्भ) घ. स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामांचलों में पेड़पौधे लगाने एवं कृषि कार्य के लिए ऋण विभिन्न ग्रामीण विद्यालयों में कम्प्यूटर सेन्टर, लायब्रेरी, विज्ञान प्रत्येक शाखाओं की स्थापना ४. मानव सेवा प्रकल्प : ङ.. : स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण क. निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ख. ग. उच्च माध्यमिक, स्नातकीय एवं उच्चतर स्नातकीय छात्रों को संदर्भ ग्रन्थ एवं पाठ्य-पुस्तकों का निःशुल्क - वितरण प्रति वर्ष दो हजार छात्र-छात्राओं को । विकलांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर एवं चार पहिए वाली साइकल का वितरण सूती, ऊनी तैयार वस्त्र एवं कम्बलों का ग्रामांचलों में निःशुल्क वितरण रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पतालों में फलों का वितरण निःशुल्क औषधि वितरण ज. प्रत्येक माह में एक सौ नितान्त असहाय गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों को दो बार निःशुल्क राशन वितरण ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार हेतु व्याज मुक्त ऋण ५. श्री जैन हास्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर, हावड़ा ४९३/बी/ १२, जी.टी. रोड (दक्षिण) हावड़ा- ७१११०२ सात करोड़ रुपये की लागत से २२० (बेड) शय्याओं एवं अधुनातन संसाधनों तथा संयंत्रों से युक्त साठ हजार वर्ग फीट पर निर्मित आधुनिक चिकित्सा एवं निदान केन्द्र । १५ अगस्त, १९९७ को स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयन्ती के पावन प्रसंग पर आउटडोर विभाग का उद्घाटन सम्पन्न। दिसम्बर, १९९७ में इन्डोर विभाग का प्रारम्भ । शिक्षा-एक यशस्वी दशक घ. ङ. च. छ. For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012030
Book TitleJain Vidyalay Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhupraj Jain
PublisherJain Vidyalaya Calcutta
Publication Year2002
Total Pages326
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy