________________
जैन विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियाँ कोलकाता वासियों के लिए ही नहीं, बहुत सुदूर बैठे हमारे लिए भी गौरवदायिनी है। यहाँ के छात्र केवल शिक्षा ही ग्रहण नहीं कर रहे हैं, सात्विक एवं संस्कारी जीवन जीने की दीक्षा में भी पारंगत हो रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण पक्ष है जबकि सब ओर शिक्षा व्यवसाय और डिग्री प्राप्त करने का माध्यम रह गई है। ऐसे मे शिक्षा और शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि शिक्षार्थी को जीवन मूल्यों से कैसे किस प्रकार जोड़ा जाय।
,
श्री जैन विद्यालय, हावड़ा का 'शिक्षा एक यशस्वी दशक' समारोह का आयोजन एवं स्मारिका का प्रकाशन यह समाचार प्रेरक और सुखद है। भगवान महावीर के २६०० वें कल्याण वर्ष में यह पुनीत कार्य अत्यन्त ही उपयोगी हो यही मेरी कामना है। विद्यालय बालकों को सुसंस्कारों से ओतप्रोत कर समाज एवं राष्ट्र की बहुआयामी अमूल्य सेवा कर रहे हैं। देश के नौनिहालों को जितने अच्छे संस्कार विद्यालयों में मिल सकते हैं, उतने संस्कार अन्यत्र न मिल सकते हैं। इसी दिशा में श्री जैन विद्यालय देश व समाज के उन्नयन में अपना अमूल्य योगदान देता हुआ कार्य में अधिक से अधिक गुणवत्ता लाने के लिये सक्रिय रहे। इसी प्रशस्त भावना के साथ।
स्मारिका के सफल प्रकाशन की कामना करता हूँ।
डॉ० महेन्द्र भानावत सम्पादक : रंगयोग त्रैमासिक
Jain Education International
श्री जैन विद्यालय, हावड़ा के शिक्षा : यशस्वी एक दशकीय कालचक्र की सम्पूर्णता पर स्मारिका के प्रकाशन के उपलक्ष में मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ स्वीकार करें।
पूर्व की भांति भविष्य में भी इसकी यशस्वी कर्ममय शैक्षणिक यात्रा में चार चाँद लगे, यही शासनदेव से करबद्ध प्रार्थना है।
For Private & Personal Use Only
शान्तिलाल सांड पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ
केशरीचंद गोलछा कोषाध्यक्ष :
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ, बीकानेर
www.jainelibrary.org