________________
१४५ ऐतिहासिक दस्तावेज
॥ श्री आदि माताजी ॥
****
॥ श्री रामजी ॥
मोहर छाप
देलवाड़ा (मेवाड़)
जैन सम्प्रदाय के प्रसिद्धवक्ता मुनि श्री चौथमलजी महाराज के व्याख्यान उदयपुर के मुकाम बनेड़ा की हवेली में मिति आसोज सुदी ******* X १४ को श्रवण करने का सुअवसर हुआ। जब से यह इच्छा थी कि श्रीमहाराज का कभी देलवाड़े में पधारना हो और यहाँ की प्रजा को भी आपका व्याख्यान श्रवण करने का लाभ मिले। ईश्वर कृपा से श्री महाराज का यहाँ पर परसों पधारना हुआ और यहाँ की जनता को आपके धर्म-विषयक व्यास्थानों के श्रवण करने की अभिलाषा पूर्ण हुई तथा आज आपने कृपा कर राज्यद्वार में पधार जालिम निवास महल में व्याख्यान दिया। आपका फरमाना बहुत ही प्रभावशाली सर्वधर्म सम्मत रहा इसलिये नीचे लिखी प्रतिशा की जाती है
श्री जैन दिवाकर स्मृति ग्रन्थ
१ - नीचे लिखी तिथियों पर यहाँ अगते रहेंगे ।
(१) श्री चौथमलजी महाराज के यहाँ पधारने व वापिस पधारने के दिन ।
(२) पौष वदी १० श्री पार्श्वनाथजी महाराज के जन्म दिवस के दिन
(३) चैत सुदी १३ श्री महावीर स्वामीजी के जन्म दिवस के दिन
(४) महीने में दोनों एकादशी अमावस तथा पूर्णिमा के दिन ।
२ - पक्षी जानवरों में लावा और जल के जानवरों में भाटिया की शिकार नहीं की
जावेगी |
३-मादीन जानवर की शिकार इरादतन नहीं की जावेगी लिहाजा ।
हु० नं० १६७३
असल कचहरी में भेज लिखी जावे कि नं० १ की कलमों की पाबन्दी पूरे तौर से रखाई जावे और नकल इसकी सूचनार्थ मुनि महाराज श्री चौथमलजी के पास भेजी जावे । संवत् १९८३ फागण सुदी ६, ता० ६-३-१६२७ ई०
॥ श्री हींगलाजी।।
॥ श्रीरामजी ॥
श्री जैन सम्प्रदाय के प्रसिद्धवक्ता पण्डित मुनिजी महाराज श्री चौथमलजी के व्याख्यान सुनने की अर्से से अभिलाषा थी कि आज पौष वदी १ को असीम कृपा करके कोसीथल को पवित्र कर व्याख्यान फरमाया। जिसके सुनने से दिलचस्पी हुई और निम्न भेंट की
(१) ग्यारस, अमावस, पूनम महीने की सुदी ४ हर महीने की विदी १ व श्रीमान का पधारना होगा जिस दिन व वापस पधारे जिस दिन अगता रहेगा ।
(२) तीतर पर गोली नहीं चलावेंगे ।
(३) पाड़ो १ चोगानियो छूटे सो नहीं छोड़ागां
सं० १६६० पौष विदी १
Jain Education International
मुकरिया यह शिवसिंह वल्द पदमसिंहजी ने भेंट नजर की (१) खाजरू, मीड़ा को लोह नहीं करूंगा ।
(२) हिरण पर गोली नहीं चलाऊँगा ।
द० राजचत्र सिंह
- शिवसिंह मु० ठिकाना कोसीथल
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org