SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 92
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अङ्ग आगमों के विषयवस्तु सम्बन्धी उल्लेखों का तुलनात्मक विवेचन बारह अङ्गों के नाम उभय-परम्परा में मान्य १२ अंग-ग्रन्थों के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं- (१) आचाराङ्ग, (२) सूत्रकृताङ्ग, (३) स्थानाङ्ग, (४) समवायाङ्ग, (५) व्याख्याप्रज्ञप्ति ( अपरनाम भगवती'), (६) ज्ञाताधर्मकथा ( नाथधर्मकथा ), (७) उपासकदशा ( उपासकाध्ययन), (८) अन्तकृद्दशा ( अन्तकृद्दश) (९) अनुत्तरोपपादिकदशा (अनुत्तरौपपादिकदश), (१०) प्रश्नव्याकरण, (११) विपाकसूत्र और (१२) दृष्टिवाद । छठें से नौवें तक के कोष्ठकान्तर्गत नाम दि० परम्परा में प्रचलित हैं । इन अङ्गों के क्रम में कहीं कोई अन्तर नहीं मिलता है । साधारण नाम-भेद अवश्य पाया जाता है । जैसे - छठें और सातवें अङ्ग का नाम दिगम्बर ग्रन्थों में क्रमशः " नाथधर्मकथा” ( णाहधम्मका) तथा "उपासकाध्ययन" ( उवासयज्झयण) मिलता है । इसी प्रकार पांचवें "व्याख्याप्रज्ञप्ति " का प्राकृत नाम श्वे० ग्रन्थों में "विवाहपन्नत्ती" मिलता है जबकि दि० ग्रन्थों में "वियाहपण्णत्ती” है जो व्याख्याप्रज्ञप्ति के अधिक निकट है । गोम्मटसार जीवकाण्ड में सूत्रकृताङ्ग का प्राकृतनाम " सुयडं" मिलता है जबकि स्थानाङ्ग आदि में "सूयगडो" और धवला आदि में " सूदयदं" मिलता है । तत्त्वार्थाधिगमभाष्य में दृष्टिवाद को "दृष्टिपातः " कहा है जो चिन्त्य है । श्वे० ग्रन्थों में “अन्तकृद्दशा" और "अनुत्तरोपपादिकदशा" के लिए क्रमशः “अन्तगडदसाओ" और "अणुत्तरोववाइअदसाओ" नाम हैं जबकि दि० ग्रन्थों में " अन्तयडदसा" और "अणुत्तरोववादियदसा " नाम मिलते हैं । शेष नामभेद प्राकृत भाषाभेद एवं लिपिप्रमाद के कारण हैं । ५१ अब हम इन अङ्ग ग्रन्थों के विषयवस्तु की निम्न चार आधारों पर समीक्षा करेंगे । १. श्वे० ग्रन्थों में प्राप्त उल्लेख, (२) दिग० ग्रन्थों में प्राप्त उल्लेख, (३) उपलब्ध अङ्ग आगमों का वर्तमान स्वरूप और ( ४ ) तुलनात्मक विवरण । अन्त में समस्त ग्रन्थों की समग्र रूप से समीक्षा करते हुए उपसंहार दिया जाएगा । १- आचाराज (क) श्वेताम्बर ग्रन्थों में अङ्ग ग्रन्थों की विषयवस्तु का उल्लेख श्वेताम्बर परम्परा में अंग ग्रन्थों की विषयवस्तु का उल्लेख स्थानाङ्ग, समवायाङ्ग, नन्दी और विधिमार्गप्रपा में मिलता है । अतः यहाँ इन्हीं आधारों पर अङ्ग ग्रन्थों की समीक्षा करेंगे १. स्थानाङ्गसूत्र में रे - आचाराङ्ग की विषयवस्तु की चर्चा करते हुए उसके ब्रह्मचर्य सम्बन्धी ९ अध्ययनों का उल्लेख किया गया है, जिनमें अन्तिम तीन का क्रम है- विमोह, उपधान और महापरिज्ञा । दस दशा के निरूपणप्रसङ्ग में जो आचारदशा के १० अध्ययनों का उल्लेख है, वह आचाराङ्ग से सम्बन्धित न होकर दशाश्रुतस्कन्ध से सम्बन्धित है | १. विवाहपन्नतीए णं भगवतीए चउरासीइं पयसहस्सा पदग्गेणं पण्णत्ता । समवायाङ्ग ८४-३९५ २. स्थानाङ्ग १० - ११०; समवायाङ्गसूत्र ५११, ५७, ३०० नन्दी पृ० २८७-२८८; तत्त्वार्थाधिगमभाष्य १.२०; तत्त्वार्थराजवार्तिक १.२०, पृ० ७२ धवला १.१.२, पृ० १००; जयघवला गाथा १, पृ०७२, गोम्मटसार जीवकाण्ड गाथा ३५६ ३. स्थानाङ्ग ९.२ ४. स्थानाङ्ग १०.११०, ११५ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012017
Book TitleAspect of Jainology Part 3 Pandita Dalsukh Malvaniya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorM A Dhaky, Sagarmal Jain
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1991
Total Pages572
LanguageEnglish, Hindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy