________________
( ३१ )
हार्दिक बधाई
दो लाख रुपये इकट्ठे किए हैं । समस्या एक खड़ी हुई कि आचार्य सम्राट का अभिनन्दन ग्रंथ छपवाने के लिए कुछ चन्दा इकट्ठा किया गया था और कुछ आश्वासन भी प्राप्त हुए थे। तब यह तय रहा कि ग्रन्थ-प्रकाशन के लिए बाहर से जो चन्दा आ रहा है, उसका उपयोग उसी काम में किया जाए । इस ग्रन्थ-निर्माण के कार्य में करीब पचास हजार (५००००) रुपयों की लागत का अन्दाज है। यह रकम पूना से बाहर के दाताओं से आ जाएगी।
अमृत महोत्सव संपन्न करने में पूना के कार्यकर्ता उत्साह के साथ संलग्न हैं। महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ना. वसन्तरावजी नाईक अमृत महोत्सव का अध्यक्षपद भूषित करेंगे। आचार्य सम्राट के गौरव ग्रन्थ का विमोचन महाराष्ट्र राज्य के वित्तमंत्री ना० मधुकर रावजी चौधरी के शुभ कर कमलों से सम्पन्न होगा।
भगवान महावीर का २५००वाँ निर्वाण महोत्सव वर्ष एवं आचार्य प्रवर का अमृत महोत्सव इन दोनों समारोहों की पवित्रता में दीक्षा महोत्सव मनाकर वृद्धि की जा रही है।
इन्ही सुमंगल एवं पवित्र अवसरों से लाभ उठाना महाराष्ट्र का गौरव है। महाराष्ट्र स्थानकवासी जैन संघ का द्वितीय अधिवेशन भी पूना में हो रहा है।
पूना श्री संघ द्वारा निर्मित अमृतमहोत्सव समिति ने इतने काम उत्साह एवं लगन के साथ धूमधाम से संपन्न करने का जो बीड़ा उठाया है, यह महाराष्ट्र के स्थानकवासी समाज के इतिहास में अपूर्व सुवर्ण अवसर माने जाएंगे। हम पूना के श्री वर्धमान श्वे० स्थानकवासी जैन श्री संघ का अभिनन्दन करते हैं और यह दुर्लभ कार्य करने का सुअवसर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की, इसके लिए हम पूना श्री संघ एवं अमृत महोत्सव समिति को हार्दिक बधाई देते हैं।
-संचालाल बाफना
संयोजक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org