________________
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गहलोत उपाध्यायश्री के प्रति विशेष श्रद्धाशील रहे हैं। एक समारोह में आचार्यश्री द्वारा लिखित साहित्य का लोकार्पण कर प्रथम प्रति गुरुदेव को भेंट कर रहे हैं (जोधपुर)।
आनन्द
आचार्य श्री देवेन्द्र मुनि जी द्वारा सम्पादित 'उपाध्याय पुष्कर मुनि अभिनन्दन ग्रंथ' की प्रथम प्रति आचार्य सम्राट श्री ऋषिजी म. को भेंट की गई। बम्बई के वरिष्ट उद्योगपति श्री खेमचन्द जी कोठारी व पास खड़े सेठ चम्पालाल जी कोठारी आचार्यश्री को ग्रंथ भेंट करते हुए (हैदराबाद)।
राजस्थान के तत्कालीन वित्तमंत्री श्री चन्दनमल जी बैदू ने उपाध्यायश्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया (जोधपुर)। पास में खड़े हैं श्री कुंवरलाल जी बैताला, गोहाटी
www.jainelibrary.org